Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gold Silver Price Today: सोने-चांदी में तेजी लौटी, जानें 24 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी में तेजी लौटी, जानें 24 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Silver Rate Today: 999 कैरेट वाला सोना 50994 के आसपास खुला, वहीं चांदी 60409 के भाव पर आज कारोबार कर रही हैं.

अंशुल जैन
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Today Gold Price Rate in India</p></div>
i

Today Gold Price Rate in India

(फोटो- i stock)

advertisement

Gold Price Today 23 June 2022: सोने-चांदी के भाव में आज निचले स्तर से सुधार देखने को मिल रहा हैं, 999 कैरेट वाला सोना 50994 के आसपास खुलकर कारोबार कर रहा, वहीं 995 कैरेट वाला सोना 50790 के भाव पर खुला, 916 कैरेट वाला सोना 46711 के भाव पर खुला, 750 कैरेट वाला सोना 38246 के भाव पर खुला, 585 कैरेट वाला सोना 29831 के भाव पर खुला, वहीं चांदी 60409 के भाव पर आज कारोबार कर रही हैं.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर आज सोने का अगस्त वायदा गिरावट के साथ लाल निशान में खुलकर 50800 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का जुलाई वायदा आज 60270 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास आकर कारोबार कर रही है.

विदेशी बाजार में भाव

हाजिर सोना 0.3 प्रतिशत गिरकर 1,827.03 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जिससे लगातार चौथे सत्र में नुकसान हुआ. अमेरिकी सोना वायदा 0.6 फीसदी गिरकर 1,828.10 डॉलर पर आ गया.

हाजिर चांदी 1 प्रतिशत गिरकर 21.45 डॉलर प्रति औंस, प्लैटिनम 0.7 प्रतिशत गिरकर 930.91 डॉलर और पैलेडियम 0.8 प्रतिशत गिरकर 1,862.40 डॉलर पर आ गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

24 Carat (24K) सोने के दाम

  • चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 52040 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • मुंबई में सोने का भाव लगभग 51990 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • नई दिल्ली में करीब 51990 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 51990 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.

  • बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 52040 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.

  • हैदराबाद में सोने का भाव करीब 51990 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • केरल में सोने का भाव करीब 51990 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 52070 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • लखनऊ में करीब 52140 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • पटना में सोने का भाव करीब 52070 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • नागपुर में सोने का भाव करीब 52070 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 51990 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

22 Carat (22K) सोने के दाम

  • चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 47700 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • मुंबई में सोने का भाव लगभग 47650 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • नई दिल्ली में करीब 47650 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 47650 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.

  • बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 47700 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.

  • हैदराबाद में सोने का भाव करीब 47650 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • केरल में सोने का भाव करीब 47650 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 47680 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • लखनऊ में करीब 47800 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • पटना में सोने का भाव करीब 47680 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • नागपुर में सोने का भाव करीब 47680 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 47650 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT