advertisement
नवंबर के महीने में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की राजस्व वसूली का विश्लेषण करने के कई तरीके हैं. सबसे पहले ताजा आंकड़ों पर नजर डालते हैं…
कंपोजिशन स्कीम डीलर: 16.6 लाख
1. ये अक्टूबर के राजस्व के मुकाबले 2,500 करोड़ रुपये कम हैं, जो पहले ही सितंबर के मुकाबले कम था. इसे बुरी खबर माना जा सकता है क्योंकि समय के साथ नए टैक्सपेयर जुड़ने और बेहतर कंप्लायंस के बाद राजस्व बढ़ना चाहिए था, घटना नहीं.
2. ये नहीं भूलना चाहिए कि नवंबर में जीएसटी काउंसिल ने 200 से ज्यादा चीजों पर दरें घटा दी थीं. राजस्व का अनुमानित घाटा (काउंसिल के एक सदस्य के मुताबिक) करीब 20,000 करोड़ रुपये था, यानी हर महीने करीब 1,600 करोड़ रुपये. इसलिए अक्टूबर और नवंबर के बीच के 2,500 करोड़ के अंतर का मोटा हिस्सा इस वजह से आया हो सकता है.
3. अक्टूबर त्योहारी महीना था और इसलिए इसमें नवंबर के मुकाबले वसूली ज्यादा होना आश्चर्य की बात नहीं है. हालांकि, इसके बाद ध्यान अक्टूबर के आंकड़े पर चला जाता है जिसे सितंबर के मुकाबले ज्यादा होना चाहिए था. अभी तो फाइल होने वाले रिटर्न्स की तादाद भी घटी है—57.3 लाख से घटकर 50.1 लाख. हालांकि इन आंकड़ों में संशोधन मुमकिन है.
4. इसमें से कुछ भी चिंताजनक नहीं है, क्योंकि कुछ अनुमानों के मुताबिक सरकार अभी भी रेवेन्यू न्यूट्रलिटी (राजस्व वसूली में न फायदा, न नुकसान) के रास्ते पर है. क्रेडिट सुइस के इंडिया इक्विटी स्ट्रैटजिस्ट नीलकंठ मिश्रा ने सालाना राजस्व का अनुमान 10.6 लाख करोड़ रुपये का लगाया है, यानी हर महीने करीब 88,000 करोड़ रुपये.
इस अनुमान के मुताबिक सरकार को जीएसटी के पहले पांच महीनों, यानी जुलाई से नवंबर तक, 4.41 लाख करोड़ रुपये की वसूली होनी चाहिए थी. और वास्तविक वसूली कितनी हुई है...4.41 लाख करोड़. वाह!
5. रेवेन्यू न्यूट्रलिटी के सभी अनुमान एक जैसे नहीं हैं. मिश्रा ने खुद इस बात का इशारा किया है कि सरकार के एक अनुमान में रेवेन्यू न्यूट्रलिटी के 9.6 लाख करोड़ रुपये पर रहने की बात कही गई है. हालांकि, कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.
दो और टैक्स एक्सपर्ट, जिनसे मैंने बात की, के मुताबिक रेवेन्यू न्यूट्रलिटी हर महीने 1 लाख करोड़ रुपये के जीएसटी राजस्व से हासिल हो सकती है. आप अपनी पसंद के अर्थशास्त्री, टैक्स एक्सपर्ट या अनुमान को चुन सकते हैं, मैं मिश्रा के अनुमान के साथ हूं.
6. कई अन्य टैक्स विशेषज्ञों ने मंगलवार को आंकड़े जारी होने के बाद राजस्व की कम वसूली पर चिंता जताई है.
7. थोड़ा इंतजार कीजिए, क्योंकि नए साल में असली आंकड़े सामने आएंगे, क्योंकि कंपोजिशन स्कीम का फायदा उठाने वाले टैक्सपेयर्स को हर तिमाही टैक्स देना है और इसलिए दिसंबर के अंत में आंकड़े बढ़ते दिखाई देंगे.
8. वित्त मंत्रालय के प्रेस बयानों में कोई तय फॉरमेट नहीं होता. इसलिए हर महीने आंकड़े अलग-अलग तरीके से पेश किए जाते हैं. लेकिन,अगस्त के बयान में कहा गया था कि 58.53 लाख टैक्सपेयर जीएसटीएन में आ चुके थे. और नए रजिस्टर्ड टैक्सपेयरों की तादाद थी 18.83 लाख. यानी कुल 77.36 लाख रजिस्ट्रेशन.
नवंबर में मंत्रालय के बयान में कुल रजिस्ट्रेशन 95.9 लाख कहा गया था, जिसमें 15.1 लाख कंपोजिशन डीलर शामिल हैं.
9. लेकिन अगर नवंबर और दिसंबर के बीच जीएसटी के तहत 3.11 लाख टैक्सपेयर जुड़े और उनमें से सभी ने कंपोजिशन स्कीम में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो क्या नवंबर में राजस्व वसूली अक्टूबर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए थी?
10. अगर आपके मन में ये सवाल अभी भी है, तो दोबारा पहले प्वॉइंट से पढ़िए.
(मेनका दोशी ब्लूमबर्ग क्विंट की मैनेजिंग एडिटर हैं)
ये भी पढ़ें- जीएसटी के कारण 2017 अर्थव्यवस्था के लिए रहा महत्वपूर्ण साल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)