Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वोडाफोन-आइडिया में निवेश कर सकता है गूगल, शुरुआती स्तर पर बातचीत

वोडाफोन-आइडिया में निवेश कर सकता है गूगल, शुरुआती स्तर पर बातचीत

गूगल भारत की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
गूगल भारत की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है
i
गूगल भारत की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है
फाइल फोटो

advertisement

फाइनेंशिलयल टाइम्स के मुताबिक दुनिया की दिग्गज मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल भारत की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है. इसके पहले फेसबुक भारत के टेक्नोलॉजी मार्केट में निवेश कर चुकी है. अब गूगल वोडाफोन में हिस्सेदारी खरीद कर भारतीय बाजार में निवेश करने की तैयारी कर रही है.

गूगल वोडाफोन-आइडिया में 5% की हिस्सेदारी खरीद सकती है. वोडाफोन-इंडिया यूनाइटेड किंगडम की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन और भारत के आदित्य बिरला ग्रुप की पार्टनर्शिप में चलने वाली कंपनी है. डील से जुड़े व्यक्ति ने FT को बताया कि अभी बातचीत शुरुआती स्तर पर ही है.

इस खबर पर वोडाफोन और वोडाफोन इंडिया ने कुछ भी कहने से मना किया है. गूगल के पास भारत के लिए कई सपने हैं. भारत में बहुत बड़ी आबादी इंटरनेट इस्तेमाल करती है. गूगल इसका फायदा उठाना चाहती है. दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया कंपनी संकट के दौर से गुजर रही है. जियो से कंपनी को जबरदस्त टक्कर मिल रही है. ऐसे में वोडाफोन आइडिया में गूगल का निवेश कंपनी को मजबूत बनाएगा.

पिछले दिनों फेसबुक का जियो में निवेश

22 अप्रैल को रिलायंस जियो ने फेसबुक के साथ ऐतिहासिक डील साइन की थी. सोशल मीडिया के क्षेत्र की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी फेसबुक ने रिलायंस जियो के साथ डील में 5.7 बिलियन डॉलर यानि करीब 43 हजार डॉलर में जियो प्लेटफॉर्म में 10% की हिस्सेदारी खरीद ली है. इस तरह से जियो प्लेटफॉर्म का वैल्यूएशन 4.62 लाख करोड़ हो गया. रिलायंस जियो के मुताबिक ये दुनिया में किसी भी टेक्नोलॉजी कंपनी में माइनोरिटी स्टेक खरीदने के लिए किया गया सबसे बड़ा निवेश है. मतलब एक टेक्नोलॉजी कंपनी का छोटा सा हिस्सा खरीदने के लिए अब तक ये सबसे बड़ा निवेश है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 May 2020,08:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT