advertisement
GST लागू होने के बाद हर कोई ये समझने में लगा है कि टैक्स के नए नियम की वजह से जरूरत की किन-किन चीजों के दाम में इजाफा हो रहा है. केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने बताया है कि नई कीमतों को लेकर बाजार पर नजर रखी जा रही है.
सीबीईसी की चेयरपर्सन वनजा सरना ने कहा है कि जीएसटी लागू होने के बाद कीमतों में किसी भी असामान्य तेजी पर शुरुआत में ही अंकुश लगाने के लिए सरकार आटे से लेकर चाय, तक दो दर्जन से अधिक चीजों के रोजाना मूल्यों में बदलाव पर कड़ी नजर रख रही है.
उन्होंने कहा कि एक जुलाई को जीएसटी लागू होने के बाद दाम कमोबेश नियंत्रण में हैं. साथ ही सप्लाई में दिक्कत की कोई भी बड़ी घटना सामने नहीं आई है.
वनजा सरना ने कहा कि कई स्तरों पर निगरानी हो रही है और कर विभाग के अधिकारी लगातार इस कोशिश में लगे हैं कि जीएसटी लागू करने में कोई बड़ी बाधा नहीं आए.
जीएसटी में केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर और वैट समेत 17 तरह के टैक्स समा गए हैं.
उन्होंने कहा कि 25-30 आम इस्तेमाल और हर परिवार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चीजों, मसलन आटा, चावल, दालें, चीनी और चाय की उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा निगरानी की जा रही है और मंत्रालय राजस्व विभाग और कैबिनेट सचिव कार्यालय को रोजाना रिपोर्ट भेज रहा है.
जब वनजा से पूछा गया कि क्या आपूर्ति में बाधा की कोई खबर आई है, तो उन्होंने कहा कि एक या दो दिन के लिए कुछ चीजों की कमी जैसी स्थिति रही. लेकिन ऐसा कुछ नहीं था, जो चिंताजनक हो. उनमें ज्यादातर अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में बदलाव से संबंधित था.
(इनपुट भाषा से)
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)