Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लगातार 5वें महीने GST कलेक्शन 1 लाख Cr के पार, जनवरी से फिर भी कम

लगातार 5वें महीने GST कलेक्शन 1 लाख Cr के पार, जनवरी से फिर भी कम

पिछले साल के इसी महीने से भी कलेक्शन करीब 7 परसेंट ऊपर रहा

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:


GST पर कोई कन्फ्यूजन तो नहीं? 
i
GST पर कोई कन्फ्यूजन तो नहीं? 
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

सरकार के लिए राहत की खबर है. फरवरी में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) क्लेक्शन लगातार पांचवें महीने 1 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है. फरवरी में जीएसटी कलेक्शन 1.13 लाख करोड़ रुपये रहा है जो कि पछले साल इसी दौरान हुए कलेक्शन से करीब 7% ज्यादा है. लेकिन इसी साल के जनवरी महीने से कम है. जनवरी में 1.20 लाख करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन हुआ था. बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को सरकार जीएसटी टैक्स कलेक्शन से जुड़े आंकड़े जारी करती है.

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि- 'पिछले 5 महीने में लगातार जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है. वहीं पिछले साल के इसी महीने से भी कलेक्शन करीब 7 परसेंट ऊपर रहा है.'
  • सेंट्रल GST- 21,092 करोड़

  • स्टेट GST- 27,273 करोड़

  • इंटीग्रेटेड GST- 55,253 करोड़

  • कंपनसेशन सेस- 9,525 करोड़

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टैक्स कलेक्शन के इन आंकड़ों से पता चलता है कि भारत की इकनॉमी की रेलगाड़ी ग्रोथ की पटरी पर लगातार आगे बढ़ रही है. इस बार के आंकड़ों ने इस बात की तस्दीक की है कि कोरोना वायरस संकट के बाद इकनॉमी से लेकर टैक्स कलेक्शन में जो गिरावट देखने को मिली थी, अब हम उससे आगे बढ़ चुके हैं.

मंदी से बाहर आई इकनॉमी

26 फरवरी को जीडीपी के मोर्चे पर अच्छी खबर आई थी, इसके बाद भारत की इकनॉमी तकनीकी रूप से मंदी से बाहर आ गई थी. फाइनेंशियल ईयर 2020-21 की तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ पॉजिटिव टेरिटरी में रही है. सांख्यिकी मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 0.4% रही है. वहीं पूरे फाइनेंशियल ईयर के लिए GDP ग्रोथ -8% रहने का अनुमान है. कोरोना वायरस संकट के दौरान गढ्ढे में गिरी इकनॉमी अब फिर से बाहर आ चुकी है, हालांकि पहले के स्तर पर पहुंचने में वक्त लगेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT