Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Unlock में आगे बढ़ने पर भी पीछे रह गया GST कलेक्शन,अगस्त के आंकड़े

Unlock में आगे बढ़ने पर भी पीछे रह गया GST कलेक्शन,अगस्त के आंकड़े

सरकार ने 7,215 करोड़ रुपये का सेस कलेक्शन भी किया है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
GST पर नजर
i
GST पर नजर
(फोटो: iStock)

advertisement

इकनॉमी के मोर्च के पर लगातार बुरी खबरें आ रही हैं. अब अगस्त महीने में हुए GST कलेक्शन के आंकड़े आ गए हैं. जो पिछले महीने के कलेक्शन से कम ही हैं. अगस्त में सरकार ने 86,449 करोड़ रुपये का जीएसटी वसूली की है. इसमें से 15,906 करोड़ रुपये सेंट्रल जीएसटी है, 21,064 करोड़ रुपये SGST है और वहीं 42,264 रुपये के IGST का कलेक्शन हुआ है. इसके अलावा सरकार ने 7,215 करोड़ रुपये का सेस कलेक्शन भी किया है.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

सालाना तौर पर जीएसटी कलेक्शन में 12% की गिरावट

अगर जुलाई महीने से तुलना करके देखें तो जीएसटी कलेक्शन में 1000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. जुलाई में 87,422 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन हुआ था वहीं अगस्त में सरकार ने 86,449 करोड़ रुपये का जीएसटी वसूला है. पिछले साल से तुलना करें तो जीएसटी वसूली में करीब 12% की गिरावट देखने को मिली है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

GDP के भी आए थे खराब आंकड़े

फाइनेंशियल ईयर 2021 की पहली तिमाही यानि अप्रैल से जून के बीच GDP ग्रोथ -23.9% रही है. जीडीपी मापने के अब तक के 40 साल के इतिहास में ये पहली बार है जब जीडीपी का आंकड़ा नेगेटिव में आया है. वहीं जनवरी मार्च तिमाही मतलब इससे पहले वाली तिमाही में ये आंकड़ा 3.1% था. तो इस तरह से देखें तो जीडीपी में 27% की गिरावट आई है. पिछले फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में ये आंकड़ा 5.2% था.

ये बात सही है कि जीडीपी के आंकड़ों में इतनी बड़ी गिरावट के पीछे कोरोना वायरस संकट सबसे अहम कारण है लेकिन पिछली 7 तिमाहियों के आंकड़े. 6.2 से गिरते गिरते इकनॉमी 3.1 परसेंट पर आ ही चुके थे. इसका मतलब है कि हमारी इकनॉमी पहले से ही गिर रही थी लेकिन कोरोना ने बुरी तरह हिलाकर रख दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Sep 2020,11:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT