Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019HDFC बैंक: CEO ने कस्टमर्स से मांगी माफी, ‘IT इंफ्रा करेंगे बेहतर’

HDFC बैंक: CEO ने कस्टमर्स से मांगी माफी, ‘IT इंफ्रा करेंगे बेहतर’

जगदीशन ने अपने ग्राहकों को ये भरोसा दिलाने की कोशिश की कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
HDFC बैंक के प्रमुख शशिधर जगदीशन
i
HDFC बैंक के प्रमुख शशिधर जगदीशन
(Photo: HDFC)

advertisement

रिजर्व बैंक ने 3 दिसंबर को देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक लेकर सख्ती भरा आदेश जारी किया और आदेश दिया कि बैंक कोई भी नई डिजिटल सर्विस शुरू नहीं करेगी. इस आदेश के बाद अब बैंक के प्रमुख शशिधर जगदीशन ने सफाई दी है और कहा है कि बैंक अब आरबीआई के दिशानिर्देशों का पालन करेगी और किसी भी नई डिजिटिल सेवा को लॉन्च करने के पहले रिजर्व बैंक की इजाजत लेगी. इसके अलावा जगदीशन ने कहा है कि वो कंपनी की आईटी सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने कस्टमर्स से सर्विस में खामी को लेकर माफी भी मांगी है.

जगदीशन ने कस्टमर्स को लिखे अपने पत्र में कहा है कि

“हमारे बैंक में दो आउटेज हुए थे. एक नवंबर 2018 में और दूसरा दिसंबर 2019 में, तब हमने इसे ठीक करने के लिए बाहर के एक्सपर्ट्स की मदद ली थी. तभी हम समझ गए थे कि हमें अपने आईटी इंफ्रा को बेहतर बनाने के लिए क्या करने जरूरत है. लेकिन उम्मीद के उलट नवंबर 2020 में भी एक और आउटेज हुआ और उसकी वजह ये थी कि प्राइमरी डेटा सेंटर में पावरकट हो गया था. लेकिन अब हम ये सुधारने के लिए भी पूरी मेहनत कर रहे हैं.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कस्टमर्स से गलती के लिए मांगी माफी

जगदीशन ने अपने ग्राहकों को ये भरोसा दिलाने की कोशिश की कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा- 'कस्टमर चिंतामुक्त होकर बैंक के साथ ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.'

इसके साथ ही बैंक प्रमुख शशिधर जगदीशन ने डिजिटल आउटेज होने को लेकर कस्टमर्स से माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि- 'हम जानते हैं कि बतौर कस्टमर आप चाहते हैं कि हम आपको उच्च पैमानों पर आधार सर्विस मुहैया कराएं. लेकिन कई बार हम आपकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाते हैं. इसके लिए हमारी माफी को स्वीकार करें.'

डिजिटल लॉन्च-क्रेडिट कार्ड जारी करने पर लगी है रोक

बता दें कि RBI ने HDFC बैंक के किसी भी नए डिजिटल लॉन्च, एक्टिविटी, IT एप्लिकेशन और यहां तक क्रेडिट कार्ड भी जारी करने से रोक लगा दी है. पिछले 2 साल में HDFC बैंक के इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, पेमेंट में कई बार हो चुके आउटेज को लेकर RBI ने ये आदेश जारी किया है.

दो सालों में कई बार आउटेज की समस्या देखी गयी है, जिसमें ट्रांजेक्शन कम्पलीट नहीं हुए. हाल में 21 नवंबर को प्राइमरी डेटा सेंटर में बिजली चले जाने से इंटरनेट बैंकिंग बंद हो गयी थी.

HDFC बैंक ने 3 दिसंबर की सुबह एक्सचेंज को बताया है कि RBI के इस एक्शन से मौजूद क्रेडिट कार्ड या डिजिटल बैंकिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. RBI के इस आदेश का बैंक के कारोबार पर असर नहीं होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Dec 2020,05:27 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT