Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जानिए देश के 3 सबसे बड़े इन्वेस्टर्स का ‘निवेश मंत्र’

जानिए देश के 3 सबसे बड़े इन्वेस्टर्स का ‘निवेश मंत्र’

देश में लाखों लोग ऐसे हैं जो दिग्गज इन्वेस्टर्स को देखकर ही शेयर खरीदते हैं

द क्विंट
बिजनेस
Updated:
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: istock)
i
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: istock)
null

advertisement

आप शेयर में निवेश करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. फाइनेंशियल ईयर 2016-17 मार्च में खत्म हो चुका है. इस दौरान निफ्टी इंडेक्स में 18 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. बता दें कि इस फाइनेंशियल ईयर में एक तरफ जहां अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने, ब्रेक्जिट हुआ. वहीं भारत में नोटबंदी जैसा कड़ा फैसला भी लिया गया.

इन फैसलों का असर ग्लोबल मार्केट्स के साथ-साथ भारत पर भी हुआ.

फिलहाल देश में लाखों लोग ऐसे हैं जो दिग्गज इन्वेस्टर्स को देखकर ही शेयर खरीदते हैं. ऐसे में जानते हैं 3 टॉप इन्वेस्टर्स राकेश झुनझुनवाला, राजीव खन्ना और निमेश शाह किन कंपनियों में पैसे लगा रहे हैं.

राकेश झुनझुनवाला, ल्युपिन ने दिया निगेटिव रिटर्न

राकेश झुनझुनावाला को भारत का वारेन बफेट कहा जाता है. देश के बड़े अरबपतियों में शुमार झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों में 32 कंपनियां हैं. इनमें जो टॉप 5 हैं उनके शेयर का कुल वैल्युएशन 6,216 करोड़ हैं जो 77 फीसदी औसत रिटर्न दे रही हैं.

झुनझुनवाला ने ये इन्वेस्टमेंट ऑटो, फॉर्मास्युटिकल और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनियों में किया है.

झुनझुनवाला के टॉप 5 शेयर पर नजर डाले तो फॉर्मास्युटिकल कंपनी ल्युपिन लिमिटेड ने उन्हें निगेटिव रिटर्न दिया है. उन्होंने कंपनी के 1.73 फीसदी शेयर खरीद रखे हैं जिनकी कीमत 1,126 करोड़ रुपये है. कंपनी के शेयर्स से झुनझुनवाला को 1.34 फीसदी का निगेटिव रिटर्न हुआ है.

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड से हुआ बड़ा फायदा

राकेश झुनझुनवाला को सबसे ज्यादा फायदा ट्रैक्टर निर्माता कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड से हुआ है. उनके पास कंपनी के 9.16 फीसदी शेयर हैं जिससे उन्हें इस फाइनेंशियल ईयर में 286.48 फीसदी रिटर्न हासिल हुआ है. साथ ही टाइटन कंपनी के शेयर्स से झुनझुनवाला को 36.32 फीसदी का रिटर्न और रैलिस इंडिया के शेयर से 53.61 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजीव खन्ना, नॉसिल और मणप्पुरम से फायदा

राजीव खन्ना अपनी पत्नी डॉली के नाम से इन्वेस्ट करते हैं. ACE इक्विटी के आंकड़ों के मुताबिक खन्ना के पोर्टफोलिया में 19 कंपनियां हैं. खन्ना के टॉप 5 होल्डिंग्स की बात करें तो उसका कुल वैल्युएशन 248.3 करोड़ रुपये का है .

उन्होंने प्लास्टिक प्रॉडक्ट्स, टेक्सटाइल्स, केमिकल और आयरन-स्टील्स की कंपनियों में इन्वेस्ट किया है. साल 2016-17 में खन्ना को उनकी 5 टॉप होल्डिंग्स ने 78 फीसदी का रिटर्न दिया.

नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड, केमिकल प्रोड्यूसर कंपनी नॉसिल से खन्ना को करीब 100 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है.

निमेश शाह, ट्यूब्स इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया से 43 % रिटर्न

ENAM के को-फाउंडर निमेश शाह की टॉप 5 होल्डिंग्स की वैल्यूएशन 850.42 करोड़ रुपये है. ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया में निमेश के शेयर्स की कुल कीमत 276.77 करोड़ है जिससे शाह को 43.05 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ. आशी इंडिया ग्लास लिमिटेड से निमेश शाह को सबसे ज्यादा 67.13 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है. वहीं कुल रिटर्न का औसत 46.82 फीसदी है.

(SOURCE: ब्लूमबर्ग क्विंट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Apr 2017,02:03 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT