Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिच लिस्ट के नए अमीर,यूनिकॉर्न चीफ से फाइनेंशियल दिग्गज तक

रिच लिस्ट के नए अमीर,यूनिकॉर्न चीफ से फाइनेंशियल दिग्गज तक

पारंपरिक उद्योगों की तुलना में नए उद्योगों में संपत्ति निर्माण की रफ्तार काफी तेज है 

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
बाएं से दाएं : राकेश झुनझुनवाला, रितेश अग्रवाल और नीतिन कामथ
i
बाएं से दाएं : राकेश झुनझुनवाला, रितेश अग्रवाल और नीतिन कामथ
(फोटो altered by  quint Hindi)

advertisement

अमीरों की हुरुन इंडिया 2019 लिस्ट में मुकेश अंबानी, एसपी हिंदुजा, अजीम प्रेमजी और एल एन मित्तल के साथ ही दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला, डीएसपी ब्लैकरॉक के हेमेंद्र कोठारी और जिरोधा के नीतिन कामथ का भी नाम शुमार है. झुनझुनवाला, कोठारी और कामथ ने फाइनेंशियल सेक्टर में निवेश के जरिये संपत्ति बनाई है. डी मार्ट के मालिक और दिग्गज शेयर निवेशक राधाकृष्ण दमानी का अमीरों की सूची में 14वां स्थान है. उनकी कुल संपत्ति 43,200 करोड़ रुपये की है.

IIFL Wealth Hurun India Rich list के मुताबिक झुनझुनवाला की संपत्ति 10,900 करोड़ रुपये की है. कामथ की संपत्ति 6,600 करोड़ रुपये की है. जबकि डीएसपी ब्लैकरॉक इनवेस्टमेंट्स के हेमेंद्र कोठारी और उनके परिवार की संपत्ति 4,800 करोड़ रुपये की है. डी-मार्ट के सीईओ इग्नेशियस नेविल नोरोन्हा भी इसमें शामिल हैं. ओयो के रितेश अग्रवाल की संपत्ति 7500 करोड़ रुपये की है.

स्टार्टअप और फाइनेंशियल सेक्टर में संपत्ति निर्माण की रफ्तार तेज

सूची में टॉप पर मौजूद अमीरों को अपनी संपत्ति बढ़ाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं कई यूनिकॉर्न की संपत्ति में 200 फीसदी का इजाफा हुआ है. फार्मा, सॉफ्टवेयर और पेट्रोलियम सेक्टर के प्रमोटरों को अपनी संपत्ति के इजाफे की रफ्तार कम रही. लेकिन बैंकिंग, निवेश और फाइनेंशियल प्रोडक्ट का कारोबार करने वाली कंपनी मालिकों की संपत्ति में ज्यादा इजाफा हुआ. मसलन कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक की संपत्ति पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी का इजाफा हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस सूची में 152 महिलाएं हैं. 37 साल की रोशनी नादर सबसे अमीर महिला हैं. इसके बाद गोदरेज ग्रुप की स्मिता वी कृष्णा का नंबर है. उनकी संपत्ति 34,100 करोड़ रुपये की है. वहीं बायोकॉन की किरण शॉ मजूमदार की संपत्ति 18,500 करोड़ रुपये की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT