Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नोटबंदी लंबे समय में भारत के लिए फायदे का सौदा साबित होगा: IMF

नोटबंदी लंबे समय में भारत के लिए फायदे का सौदा साबित होगा: IMF

ज्यादा कीमतों के नोट को चलन से बाहर करने से ‘स्थाई और पर्याप्त लाभ’ मिलेगा

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
नोटबंदी से स्थाई लाभ मिलेगा: IMF
i
नोटबंदी से स्थाई लाभ मिलेगा: IMF
(फोटोः द क्विंट)

advertisement

नोटबंदी के एक साल से ज्यादा हो गए हैं. लेकिन अभी भी इसके फायदे-नुकसान पर विश्लेषण जारी है. अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा है कि नोटबंदी से मची अफरातफरी एक अस्थाई घटना थी और ज्यादा कीमतों के नोट को चलन से बाहर करने से 'स्थाई और पर्याप्त लाभ' मिलेगा.

नोटबंदी और GST से कम समय के लिए अवरोध

CNBC टीवी 18 को दिए एक इंटरव्यू में IMF के आर्थिक सलाहकार और निदेशक रिसर्च मौरिस ऑब्स्टफेल्ड ने कहा कि हालांकि नोटबंदी, साथ ही GST के कारण थोड़े समय के लिए अवरोध उत्पन्न हुए हैं, लेकिन दोनों ही उपायों से लंबे समय में फायदा होगा.

ऑब्स्टफेल्ड ने कहा, "नोटबंदी की लागत काफी हद तक अस्थाई है और हमारा मानना है कि इस कदम से स्थाई और पर्याप्त लाभ होगा."

उन्होंने कहा, "नोटबंदी और जीएसटी दोनों के लंबे समय में लाभ होंगे, हांलाकि इनसे अल्पकालिक परेशानियां पैदा हुई हैं." आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री ने जीएसटी को एक 'काम में प्रगति' के तौर पर बताया है और कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था 'धीरे-धीरे समायोजित' हो रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत सरकार के सुधारों का जिक्र

ऑब्स्टफेल्ड ने भारत सरकार के किए गए कुछ सुधारों को रेखांकित किया, जिसने बहुपक्षीय एजेंसियों को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा, "सरकार ने पहला अहम कदम, जैसे दिवाला और दिवालियापन संहिता को लागू किया है, जिससे भारत तो विश्व बैंक के 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' रैंकिंग में अपनी स्थिति और सुधारने में मदद मिलेगी."

8 नवंबर 2016 को हुई थी नोटबंदी

नोटबंदी का ऐलान 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस ऐलान के बाद से 500 और 1 हजार के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया. इसके बाद नए 500 और 2 हजार के नोट लाए गए. बीजेपी सरकार के इस फैसले का आकलन कई एजेंसियों में अलग-अलग तरीकों से किया गया. कभी इसके फायदे गिनाए गए तो कभी नुकसान.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT