Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख 30 सितंबर तक बढ़ी

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख 30 सितंबर तक बढ़ी

बता दें कि सीबीडीटी ने रिटर्न फाइल करने की आखिरी तीसरी बार बढाई है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
इनकम टैक्स फाइल करने के लिए आई नई सुविधा
i
इनकम टैक्स फाइल करने के लिए आई नई सुविधा
(सांकेतिक तस्वीर : iStock)

advertisement

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2018-2019 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 2 और महीने बढ़ा दी है. कोरोना के चलते अब रिटर्न की तारीख 30 सितंबर तक कर दी गई है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा- कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर टैक्स पेयर्स को और राहत देते हुए सीबीडीटी (Central Board of Direct Taxes) ने वित्तवर्ष 2018-19 (आकलन वर्ष 2019-20) के लिए आय कर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2020 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दी है. 

बता दें कि सीबीडीटी ने रिटर्न फाइल करने की आखिरी तीसरी बार बढाई है. इससे पहले 2018-19 के लिए 31 मार्च 2020 तक आईटीआर फाइल करना था. जिसके बाद तारीफ 30 जून तक के लिए बढ़ाया गया. और बाद में इसे बढ़ाकर 31 जुलाई आखिरी तारीख की गई और अब एक बार फिर ये तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दिया गया है.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में करीब ढाई महीने तक लॉकडाउन रहा जिस वजह से ज्यादातर लोग रिटर्न फाइल नहीं कर पाए, इसलिए सरकार ने लोगों की सहूलियत को देखते हुए तीसरी बार तारीफ बढ़ाई है.

ये भी पढ़ें- एजुकेशन पॉलिसी को ठीक से लागू करना चुनौती- शिक्षाविदों ने रखी राय

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT