advertisement
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2018-2019 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 2 और महीने बढ़ा दी है. कोरोना के चलते अब रिटर्न की तारीख 30 सितंबर तक कर दी गई है.
बता दें कि सीबीडीटी ने रिटर्न फाइल करने की आखिरी तीसरी बार बढाई है. इससे पहले 2018-19 के लिए 31 मार्च 2020 तक आईटीआर फाइल करना था. जिसके बाद तारीफ 30 जून तक के लिए बढ़ाया गया. और बाद में इसे बढ़ाकर 31 जुलाई आखिरी तारीख की गई और अब एक बार फिर ये तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दिया गया है.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में करीब ढाई महीने तक लॉकडाउन रहा जिस वजह से ज्यादातर लोग रिटर्न फाइल नहीं कर पाए, इसलिए सरकार ने लोगों की सहूलियत को देखते हुए तीसरी बार तारीफ बढ़ाई है.
ये भी पढ़ें- एजुकेशन पॉलिसी को ठीक से लागू करना चुनौती- शिक्षाविदों ने रखी राय
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)