Home Business धीमी पड़ी इकनॉमी की रफ्तार, पिछली तिमाही के मुकाबले GDP घटी
धीमी पड़ी इकनॉमी की रफ्तार, पिछली तिमाही के मुकाबले GDP घटी
FY19-Q1 में 8.2% के मुकाबले Q2 में 7.1% GDP ग्रोथ
क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
i
बाजार के अनुमान से कम 7.1% रही GDP ग्रोथ रेट
(फोटो: रॉयटर्स)
✕
advertisement
इंडस्ट्री और खेती के क्षेत्र में सुस्ती की वजह से जुलाई-सितंबर के बीच विकास दर 7.1 परसेंट ही रही. बीते तिमाही में विकास दर 7.5 परसेंट रहने का अनुमान था. बता दें कि पिछले तिमाही में विकास दर 8.2 परसेंट रही थी.
सबसे चिंता की बात ये है कि इस तिमाही में प्राइवेट कंजप्शन ग्रोथ में फिर से गिरावट आई है. यह जुलाई की तिमाही के 8.6 परसेंट के घटकर इस तिमाही में 7 परसेंट रह गई. जीडीपी में सबसे बड़ा योगदान प्राइवेट कंजप्शन का ही रहता है. शायद पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का प्राइवेट कंजप्शन पर असर हुआ. इस तिमाही में सरकारी खर्च के ट्रेंड में बढ़ोतरी देखी गई.
पहली तिमाही के 13.5 परसेंट की तुलना में दूसरी तिमाही में मैन्यूफैक्चरिंग सेंक्टर में विकास दर 7.4 परसेंट रहा
कंस्ट्रक्शन सेक्टर में विकास दर 7.8 परसेंट रही जो पिछली तिमाही के 8.7 से कम रहा
खेती के क्षेत्र में विकास दर 5.3 परसेंट से घटकर 3.8 परसेंट रही
फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में विकास की दर 6.3 परसेंट रही जो पिछली तिमाही के 6.5 परसेंट से थोड़ा कम है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एग्रीकल्चरल ग्रोथ 3.8%
मैन्यूफैक्चरिंग ग्रोथ 7.4%
ट्रेड होटल ट्रांसपोर्ट 6.8%
फाइनेंस रियल एस्टेट 6.3%
पब्लिक एडमिन. डिफेंस 10.9%
कंस्ट्रक्शन ग्रोथ 7.8%
इलेक्ट्रिस्टी 9.2%
माइनिंग ग्रोथ 2.4%
इंडस्ट्री ग्रोथ 6.8%
सर्विस ग्रोथ 7.5%
एक्सपोर्ट ग्रोथ 12.7 से बढ़कर 13.4% (QoQ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)