advertisement
दिल्ली हाई कोर्ट ने ताज मानसिंह होटल की नीलामी पर फिलहाल रोक लगा दी है. टाटा समूह की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने दिल्ली हाइकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ आवाज उठाई है जिसमें कोर्ट ने दिल्ली के ताज मानसिंह होटल की नीलामी की इजाजत दे दी थी. मामले की अगली सुनवाई 15 सितंबर को होगी.
हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने आईएचसीएल की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें एनडीएमसी से होटल का लाइसेंस रिन्यू करने की इजाजत मांगी गई थी.
5 सितंबर को कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी और एनडीएमसी (नई दिल्ली नगरपालिका परिषद) को कार्रवाई की इजाजत दी थी. कंपनी ने कोर्ट की सिंगल बेंच के नीलामी की इजाजत देने वाले फैसले को हाई कोर्ट की ही डबल बेंच में चुनौती दी है.
ताज मानसिंह होटल की इमारत एनडीएमसी की है. इसे टाटा समूह की होटल कंपनी ने 33 साल के लिए पट्टे पर लिया था. लीज की मियाद 2011 में खत्म हो गई थी. दिल्ली की इस जानी-पहचानी इमारत पर आईएचसीएल की लीज की समय सीमा को अलग-अलग कारणों से अबतक सात बार बढ़ाया जा चुका है.
इसके बाद आईएचसीएल ने अप्रैल 2013 में हाई कोर्ट में याचिका दायर कर इसको चुनौती दी थी.
आईएचसीएल पिछले 38 सालों से इस होटल को चला रही है.
आइएचसीएल का कहना है कि उसने होटल में लंबा रुका हुआ कंस्ट्रक्शन का काम पूरा किया. और लागत का पूरा भुगतान किया था. उसने एनडीएमसी से 33 साल का अनुबंध किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)