Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019#Brexit के बाद शेयर बाजार लुढ़का, पर सोने ने बिखेरी चमक

#Brexit के बाद शेयर बाजार लुढ़का, पर सोने ने बिखेरी चमक

ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने का भारतीय बाजारों पर सामान्य असर दिखाई पड़ रहा है.

अनंत प्रकाश
बिजनेस
Updated:
(फोटो: AP)
i
(फोटो: AP)
null

advertisement

ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने का भारतीय बाजारों पर सामान्य असर दिखाई पड़ रहा है. सेंसेक्स 605 अंकों की गिरावट के साथ 26,397.71 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 181.85 अंकों की गिरावट के साथ 8,088.60 पर बंद हुआ.

सोने का भाव 1,215 रुपये चढ़कर 30,885 पर पहुंच गया.

(फोटो: TheQuint)

बाजारों पर सामान्य असर

निफ्टी सुबह 241.35 अंकों की गिरावट के साथ 8,029.10 पर खुला और 181.85 अंकों या 2.20 फीसदी गिरावट के साथ 8,088.60 पर बंद हुआ. वहीं, दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,100.70 के ऊपरी और 7,927.05 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई. मिडकैप 122.76 अंकों की गिरावट के साथ 11,313.41 पर और स्मॉलकैप 167.63 अंकों की गिरावट के साथ 11,278.63 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सोना 26 महीनों के उच्चतम स्तर पर
ब्रेग्जिट के बाद ग्लोबल शेयर मार्केट्स और करेंसी मार्केट्स में अफरातफरी मचने से सोना 26 महीनों के उच्चतम शिखर पर पहुंच गया. 1,215 रुपये की तेजी के साथ सोने की कीमतें 30,885 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. ये अगस्त, 2013 के बाद एक दिन के कारोबार की सर्वाधिक बढ़त है. इससे पहले 28 अप्रैल, 2014 को सोना 30,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jun 2016,08:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT