Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिटायर होने वालों की संख्या बढ़ रही है,पर रिटायरमेंट प्लानिंग नहीं

रिटायर होने वालों की संख्या बढ़ रही है,पर रिटायरमेंट प्लानिंग नहीं

सर्वे के मुताबिक कुल भारतीय अपनी सेविंग्स का 77 फीसदी हिस्सा रियल स्टेट में खर्च करते हैं

इंडियास्पेंड
बिजनेस
Published:
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: istock)
i
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: istock)
null

advertisement

भारत में रिटायरमेंट प्लानिंग को लेकर लोगों में कुछ खास उत्साह नजर नहीं आता. ट्रेडिशनल तौर पर भी बूढ़े मां-बाप बच्चों पर ही निर्भर होते हैं.

लेकिन बदलते समय में सरकार पेंशन योजनाओं के जरिए इस दिशा में तेजी लाने की कोशिश कर रही है. फिर भी आंकड़े पेंशन स्कीम्स के रिजल्ट को लेकर कुछ अच्छी तस्वीर पेश नहीं कर रहे हैं.

पेंशन स्कीम्स की ओर है नकारात्मक रवैया

2031 के बाद भारत के अलग-अलग पॉपुलेशन ग्रुप में सबसे तेजी से '65 साल की उम्र से ज्यादा' के लोगों की संख्या बढ़ेगी.

लेकिन अभी तक केवल इस आबादी के 23% लोग ही रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं. इस बात का खुलासा रिजर्व बैंक द्वारा तरुण रामादोराई की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट में हुआ.

बच्चों पर निर्भर हैं भारतीय वृद्ध

फिलहाल गांवो में 60 साल की उम्र से ज्यादा के 82 फीसदी लोग आर्थिक मदद के लिए अपने बच्चों पर निर्भर हैं. वहीं शहरी क्षेत्रों में 80 फीसदी लोग अपने बच्चों पर आश्रित हैं. ये आंकड़े NSSO के हवाले से हैं.

2031 में तक पूरे भारत में 65 साल की उम्र से ज्यादा के करीब 50 फीसदी लोग अपने बच्चों पर भरण-पोषण के लिए निर्भर होंगे.

2010 में लागू नेशनल पेंशन स्कीम की हालत काफी बुरी है. करीब 50 फीसदी कस्टमर इसके लिए जरूरी 1000 रूपये से ज्यादा का प्रीमियम नहीं भर पाए. हांलाकि वो छोटा-छोटा प्रीमियम भरते रहे.

इंश्योरेंस पॉलिसी में भी नहीं है भारतीयों की रुचि

2016 में केवल 60 फीसदी इंश्योरेंस पॉलिसी का ही प्रीमियम भरा गया. पांचवे साल तक आते-आते तो इनकी स्थिति और भी खराब हो जाती है. 2016 में पांचवे साल वाली इंश्योरेंस पॉलिसी में से पहले साल की तुलना में केवल 29 फीसदी का प्रीमियम भरा गया.

आरबीआई रिपोर्ट के मुताबिक, इंश्योरेंस न लेने का बड़ा कारण ज्यादा प्रीमियम है. 2015 में 51 फीसदी परिवारों का मानना है कि वे ज्यादा प्रीमियम का भार नहीं उठा सकते, इसलिए उन्होंने इंश्योरेंस नहीं लिया.
फोटो: इंडिया स्पैंड

जमीन और सोने में ही निवेश करना पसंद करते हैं भारतीय

भारतीय लोग अभी भी जमीन और सोने में अपनी सेविंग्स इंवेस्ट करना पसंद करते हैं.

एक औसत भारतीय परिवार रियल स्टेट में अपनी सेविंग का 77 %, ड्यूरेबल गुड्स जैसे गाड़ी में 7%, सोने में 11% और फायनेंशियल इंस्ट्रूमेंट(डिपॉजिट एंड सेविंग अकाउंट) में 5 फीसदी निवेश करते हैं.

इस लिस्ट में देखें किस तरह भारतीय अपनी सेविंग्स इंवेस्ट करते हैं:

फोटो: इंडिया स्पैंड

केवल 5 फीसदी भारतीय ही ऐसे हैं, जो अपनी सेविंग्स का 10% या उससे ज्यादा फायनेंशियल एसेट्स (इंश्योरेंस, शेयर्स) में इंवेस्ट करते हैं.

स्टोरी के इनपुट्स इंडिया स्पेंड के विपुल विवेक के आर्टिकल से लिए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT