Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Indigo में वैकेंसी, समझिए इस वक्त क्या है जॉब मार्केट का हाल

Indigo में वैकेंसी, समझिए इस वक्त क्या है जॉब मार्केट का हाल

भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी इंफोसिस भी बड़े स्केल पर हायरिंग करेगी

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
इंडिगो में जॉब
i
इंडिगो में जॉब
(फोटोः @indigo)

advertisement

कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था की कमर टूट गई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है. कई कंपनियो में फिर से हायरिंग की प्रकिया शुरू हो गई है. बाकी इंडस्ट्री की तरह एयरलाइंस कंपनियों में भी छंटनी हुई थी या फिर वर्कर्स को बिना तन्ख्वाह के छुट्टी पर भेज दिया गया था. लेकिन करीब एक साल बाद जॉब वैकेंसी की खबरें आई हैं. एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने सबसे पहले ये अच्छी खबर दी है. बिजनेस स्टैंडर्ड ने इंडिगो के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इंडिगो एयरलाइन ने पायलट की वैकेंसी निकली है.

इंडिगो के मुताबिक, लगभग 32 पायलटों को ऑफर लेटर दिए गए हैं. यात्रा में रुकावट की वजह से इंडिगो ने पिछले साल अपने कर्मचारियों की संख्या में 10 प्रतिशत की कमी की थी.

आईटी कंपनियों ने भी फिर से शुरू की हायरिंग

कोविड की गाज लगभग सभी सेक्टरों पर गिरी थी, लेकिन इसी दौरान सॉफ्टवेयर, आईटी और डिजिटल कंपनियों को फायदा भी हुआ, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल दुनिया से जुड़े. दैनिक भास्कर के मुताबिक अभी हाल ही में HCL टेक्नोलॉजी वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में 15 हजार फ्रेशर्स को नौकरी देने की योजना बना रही है.

इंफोसिस में निकलेगी 24 हजार नौकरियां

वहीं इसके अलावा भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी इंफोसिस भी बड़े स्केल पर हायरिंग करेगी. कंपनी का मानना है कि साल 2022 में डिजिटल मांग बढ़ सकती है, ऐसे में कंपनी अगले वित्त वर्ष के लिए 24 हजार से ज्यादा फ्रेश हायरिंग करेगी. कंपनी ने साल 2022 में 15 हजार भर्तियों को बढ़कर अब 24 हजार कर दिया है.

टेक्नोलॉजी कंपनी कॉग्निजेंट सॉल्यूशंस भी भारत में नौकरी के लिए अपने दरवाजे खोलने वाली है. फिलहाल कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस के भारत में करीब 2 लाख कर्मचारी हैं, लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी को 23 हजार लोगों को नौकरी देगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT