Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Infosys के बॉस की सैलरी बढ़ने से नारायणमूर्ति नाराज,कहा- ये गलत है

Infosys के बॉस की सैलरी बढ़ने से नारायणमूर्ति नाराज,कहा- ये गलत है

नारायणमूर्ति ने कहा- की सैलरी में इस तरह की हाइक से लोअर और टॉप लेवल के बीच बड़ा डिफरेंस दिखेगा, जो ठीक नहीं है

द क्विंट
बिजनेस
Published:
इंफोसिस फाउंडर एन नारायण मूर्ति (फोटोः Twitter)
i
इंफोसिस फाउंडर एन नारायण मूर्ति (फोटोः Twitter)
null

advertisement

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) की सैलरी में बंपर हाइक पर कंपनी के फाउंडर एन नारायणमूर्ति ने नाराजगी जताई है. कंपनी के सीओओ प्रवीण राव की सैलरी में बंपर हाइक किए जाने पर नारायण मूर्ति ने कहा, 'प्रवीण राव के वेतन में की गई बढोतरी सही नहीं है. बोर्ड के इस तरह से काम करने से कर्मचारियों का भरोसा उठ जाएगा.'

इंफोसिस बोर्ड ने सीओओ प्रवीण राव की सैलरी बढ़ाकर 4.62 करोड़ रुपए सालाना कर दी है, जिसके बाद नारायण मूर्ति ने बोर्ड के इस फैसले पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि राव की सैलरी में की गई बढोतरी इंफोसिस की निष्पक्षता की परंपरा के खिलाफ है.

एक ओर मेहनत करने वाले कर्मचारियों को 6-8 फीसदी की वेतन बढ़ोतरी मिली है, वहीं टॉप लेवल पर 60-70 फीसदी की बढ़ोतरी देना ठीक नहीं है. इससे लोअर और टॉप लेवल में अंतर बढ़ जाएगा. कंपनी में मुआवजा और इक्विटी को लेकर फर्क कम से कम होना चाहिए, लेकिन राव को दी गई हाइक से यह अंतर और बढ़ गया है. 
<b>एन नारायण मूर्ति, फाउंडर, इन्फोसिस</b>
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले नारायण मूर्ती ने कंपनी के सीईओ विशाल सिक्का की वेतन बढ़ोतरी और दो पूर्व अधिकारियों दिए गए विदायी पैकेज पर आपत्ति जताई थी.

हालांकि इंफोसिस सह-संस्थापक ने प्रवीण राव की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, ‘मुझे प्रवीण से बेहद लगाव है. मैंने प्रवीण को 1985 में भर्ती किया था और जबतक मैं कंपनी में रहा तब तक उनका ध्यान रखा. मेरे निकलने के बाद राव को किनारे कर दिया गया. साल 2013 में जब मैं वापस आया तो वह एग्जीक्यूटिव काउसिंल का सदस्य तक नहीं था. क्रिस, शीबू और मैंने उसे प्रोत्साहित किया और विशाल को कंपनी का सीईओ और प्रवीण को सीओओ बनाया. इसलिए, इस शिकायत को प्रवीन के खिलाफ न समझा जाए.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT