advertisement
देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी, इंफोसिस (Infosys) ने बुधवार 14 जुलाई को बताया कि अप्रैल-जून 2020 की तिमाही की तुलना में अप्रैल-जून 2021 की तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 23% का सालाना इजाफा हुआ है. जहां कंपनी ने अप्रैल-जून 2020 की तिमाही में 4,233 करोड़ का नेट प्रॉफिट बनाया था, वहीं इस साल यह आंकड़ा 5,195 करोड़ का हो गया है. इस तरह ये कंपनी का पिछले एक दशक में सबसे बड़ा मुनाफा है.
जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 23.7% रहा. कंपनी के अनुसार जून तिमाही में कंपनी को 10 करोड़ डॉलर से अधिक डील वैल्यू सेगमेंट में 2 नए ग्राहक मिले हैं जबकि उसने 1 करोड़ डॉलर से ज्यादा वाले सेगमेंट में 12 नए ग्राहकों को जोड़ा.
भौगोलिक आधार पर नॉर्थ अमेरिका में इंफोसिस के कारोबार में 61.7% का ग्रोथ देखा गया जबकि यूरोप में इसके कारोबार में ग्रोथ 24% का रहा. भारत में कंपनी का कारोबार 2.9% बढ़ा है.
तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ इंफोसिस कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 21-22 के दौरान 35000 नयी भर्तियां होंगी. इसमें वह फ्रेशर्स को मौका देगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)