Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Infosys ने बनाया पिछले एक दशक का सबसे बड़ा मुनाफा, 35 हजार नौकरियों का ऐलान

Infosys ने बनाया पिछले एक दशक का सबसे बड़ा मुनाफा, 35 हजार नौकरियों का ऐलान

कंपनी ने जहां अप्रैल-जून 2020 की तिमाही में 4,233 करोड़ का नेट प्रॉफिट बनाया था वहीं इस साल यह 5,195 करोड़ हो गया

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Infosys ने बनाया पिछले एक दशक का सबसे बड़ा मुनाफा</p></div>
i

Infosys ने बनाया पिछले एक दशक का सबसे बड़ा मुनाफा

(फोटो: iStock)

advertisement

देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी, इंफोसिस (Infosys) ने बुधवार 14 जुलाई को बताया कि अप्रैल-जून 2020 की तिमाही की तुलना में अप्रैल-जून 2021 की तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 23% का सालाना इजाफा हुआ है. जहां कंपनी ने अप्रैल-जून 2020 की तिमाही में 4,233 करोड़ का नेट प्रॉफिट बनाया था, वहीं इस साल यह आंकड़ा 5,195 करोड़ का हो गया है. इस तरह ये कंपनी का पिछले एक दशक में सबसे बड़ा मुनाफा है.

इसके अलावा वार्षिक तिमाही की तुलना में कंपनी के रेवेन्यू(आय) में 6% का इजाफा हुआ है. 30 जून 2021 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी को 27,896 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ. कांस्टेंट करेंसी पर यह ग्रोथ सालाना आधार पर 16.9% का रहा जबकि तिमाही के आधार पर 4.8% का.

जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 23.7% रहा. कंपनी के अनुसार जून तिमाही में कंपनी को 10 करोड़ डॉलर से अधिक डील वैल्यू सेगमेंट में 2 नए ग्राहक मिले हैं जबकि उसने 1 करोड़ डॉलर से ज्यादा वाले सेगमेंट में 12 नए ग्राहकों को जोड़ा.

भौगोलिक आधार पर नॉर्थ अमेरिका में इंफोसिस के कारोबार में 61.7% का ग्रोथ देखा गया जबकि यूरोप में इसके कारोबार में ग्रोथ 24% का रहा. भारत में कंपनी का कारोबार 2.9% बढ़ा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंफोसिस में होगी 35000 नई भर्तियां

तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ इंफोसिस कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 21-22 के दौरान 35000 नयी भर्तियां होंगी. इसमें वह फ्रेशर्स को मौका देगी.

साथ ही कंपनी ने मौजूदा कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी दी.कंपनी कर्मचारियों के सैलरी में जुलाई में इंक्रीमेंट लागू करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT