Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019TATA ग्रुप अब बनाएगा भारत में iPhone, ताइवान की कंपनी Wistron से डील फाइनल

TATA ग्रुप अब बनाएगा भारत में iPhone, ताइवान की कंपनी Wistron से डील फाइनल

'Tata Group ढाई साल के अंदर भारत और वैश्विक बाजारों के लिए भारत में एप्पल आईफोन बनाना शुरू कर देगा'- केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>TATA इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में बनाएगी एप्पल कंपनी का iphone</p></div>
i

TATA इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में बनाएगी एप्पल कंपनी का iphone

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

भारत में एप्पल (Apple) कंपनी का आईफोन (iphone) अब टाटा ग्रुप (TATA Group) बनाएगा. इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 27 अक्टूबर को घोषणा की कि टाटा ग्रुप ढाई साल के अंदर भारत के लिए और वैश्विक बाजारों के लिए भारत में एप्पल आईफोन बनाना शुरू कर देगा.

दरअसल टाटा ग्रुप ने भारत में पहले से ही आईफोन बनाने वाली कंपनी विस्ट्रॉन (Wistron) को खरीद लिया है. विस्ट्रॉन ताइवान की कंपनी है जो कुछ सालों से भारत में आईफोन बना रही थी.

एक बयान के मुताबिक विस्ट्रॉन ने 27 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी विस्ट्रॉन का धन्यवाद किया है. टाटा भारत की पहली कंपनी होगी जो भारत में आईफोन का निर्माण करेगी.

ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर की वजह से एप्पल ने चीन से ऊपर उठ कर आईफोन के निर्माण के लिए भारत का रुख किया है.

बता दें कि, टाटा और विस्ट्रॉन के बीच इस डील पर काफी पहले से बातचीत चल रही थी. विस्ट्रॉन का प्लांट कर्नाटक में लगा है जहां करीब 12000 कर्मचारी काम करते हैं. अगले 2-2.5 साल में टाटा इलेक्ट्रॉनिक इसी प्लांट में आईफोन के निर्माण का काम करेगी, साथ ही विस्ट्रॉन कंपनी अपना कामकाज अगले एक साल के अंदर बंद कर देगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Oct 2023,05:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT