Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हैप्पीएस्ट माइंड का IPO 150 गुना सब्सक्राइब्ड, रूट मोबाइल 73 गुना

हैप्पीएस्ट माइंड का IPO 150 गुना सब्सक्राइब्ड, रूट मोबाइल 73 गुना

रूट मोबाइल का IPO भी करीब 3 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
रूट मोबाइल का IPO भी करीब 3 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका है.
i
रूट मोबाइल का IPO भी करीब 3 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका है.
(फोटो: iStock)

advertisement

हैप्पीएस्ट माइंड (Happiest Minds) और रूट मोबाइल (Route Mobile) नाम की दो कंपनियों के IPO आए हैं. हैप्पीएस्ट माइंड का IPO 7 सितंबर से 9 सितंबर के बीच आया था, जिसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. हैप्पीएस्ट माइंड के IPO को 151 गुना सब्सक्राइब किया गया है. वही रूट मोबाइल लिमिडेट का IPO 73 गुना तक सब्सक्राइब हुआ है.

जिन्हें IPO समझ नहीं आता उनके लिए बता दें कि शेयर बाजार में एक शब्द होता है इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO). जब भी किसी कंपनी को शेयर मार्केट में एंट्री करनी होती तो उसे पहले IPO लेकर आना होता है. IPO के जरिए पहली बार आम लोग कंपनी के शेयरों के लिए बोली लगाते हैं. इसके बाद शेयर अलॉट किए जाते हैं. इसके कुछ दिन बाद कंपनी को स्टॉक मार्केट पर लिस्ट किया जाता है और कंपनी के शेयरों का लेन देन शुरू हो जाता है. तो अगर आपने IPO मिस कर दिया है और आपको फिर भी कंपनी का कामकाज अच्छा लग रहा है तो लिस्टिंग होने के बाद आप इसमें निवेश कर सकते हैं.

हैप्पीएस्ट माइंड टेक्नोलॉजी

हैप्पीएस्ट माइंड टेक्नोलॉजी को निवेशकों का जबरदस्त प्यार मिला है. 702 करोड़ रुपये के इस IPO को करीब 150 गुना सब्सक्राइब किया गया है. 9 सितंबर को इसके IPO में निवेश करने का आखिरी मौका था, अब इसे लिस्टिंग के बाद ही खरीदा जा सकेगा.

रिटेल इन्वेस्टर्स ने अपने हिस्से का 71 गुना सब्सक्राइब किया है वहीं इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से का 351 गुना निवेश किया गया है. वहीं क्वालिफाइड निवेशकों ने 77 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इश्यू का प्राइस बैंड 165-166 प्रति शेयर तय किया गया था. इसकी डिमांड इतनी थी कि एंकर निवेशकों को तक 166 रुपये पर बिडिंग करनी पड़ी.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रूट मोबाइल लिमिडेट

मुंबई बेस्ड कम्यूनिकेशन प्लेटफॉर्म रूट मोबाइल का IPO 9 सितंबर को ही खुल गया. इसके जरिए कंपनी 600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती थी. इशू के मुकाबले ये IPO 73 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों वाला हिस्सा पहले ही दिन पूरा सब्सक्राइब हो गया था. ये कंपनी क्लाउड सर्विस देने का काम करती है. कई सारे सब्सक्राइबर्स इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दे रहे हैं.

(ग्राफिक्स- क्विंट हिंदी)
  • मोतीलाल ओसवाल- सब्सक्राइब करें

  • एंजेल ब्रोकिंग- सब्सक्राइब

  • चॉइस ब्रोकिंग- सब्सक्राइब

  • हेम सिक्योरिटीज- सब्सक्राइब

  • जियोजीत फाइनेंशियल- सब्सक्राइब

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Sep 2020,05:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT