Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Upcoming IPO: इस हफ्ते खुलने जा रहें इन कंपनियों के आईपीओ, जानें GMP से लेकर सभी डिटेल

Upcoming IPO: इस हफ्ते खुलने जा रहें इन कंपनियों के आईपीओ, जानें GMP से लेकर सभी डिटेल

Upcoming IPO: ग्रे मार्केट में इन्हें लेकर अभी से हलचल दिखने लगी है. इनमें DOMS, India Shelter और Inox India के आईपीओ शामिल हैं.

अंशुल जैन
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Upcoming IPO</p></div>
i

Upcoming IPO

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

December IPO/Upcoming IPO: आईपीओ मार्केट में एक बार फिर से रौनक लौट आई हैं, 7 कंपनियां के आईपीओ इस माह के अंत तक आने वालें हैं. बता दें पिछले दिनों खुले आईपीओ में से कई ऐसे थें जिन्होंने डबल रिटर्न रिटर्न दिए. ऐसे में साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर 2023 आईपीओ मार्केट में आपके लिए कई मौके लेकर आ रहा हैं. ग्रे मार्केट में इन्हें लेकर अभी से हलचल दिखने लगी है. इनमें DOMS, India Shelter और Inox India के आईपीओ शामिल हैं.

DOMS IPO

स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर कंपनी DOMS Industries का आईपीओ (IPO) 13 से 15 दिसंबर तक खुलेगा. आईपीओ का साइज 1200 करोड़ का है. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही आफर फॉर सेल (OFS) भी होगा. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 750-790 रुपये प्रति शेयर तय किया है. लॉट साइज में 18 शेयर होंगे.

इस लिहाज से निवेशकों को कम से कम एक लॉट खरीदने के लिए 14,220 रुपये लगाने होंगे. जबकि अधिकतम 14 लॉट के लिए 199,080 रुपये लगा सकते हैं. 20 दिसंबर, 2023 को स्‍टॉक मार्केट में इसकी लिस्टिंग होगी. DOMS Industries का आईपीओ ग्रे मार्केट में 480 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गया है.

India Shelter Finance IPO

गुरुग्राम स्थित कंपनी और अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंसर इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन का आईपीओ भी 13 से 15 दिसंबर को खुला रहेगा, इश्यू का साइज 1200 करोड़ है. वहीं कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 469-493 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें 800 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 400 करोड़ का OFS है.

एक लॉट 30 शेयरों का है, यानी कम से कम 14790 रुपये लगाने जरूरी होंगे. 20 दिसंबर, 2023 को इसकी बाजार में लिस्टिंग होगी. इंडिया शेल्टर फाइनेंस के आईपीओ का ग्रे मार्केट में भाव 200 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Inox India IPO

क्रायोजेनिक स्‍टोरेज टैंक बनाने वाली कंपनी आईनॉक्‍स इंडिया (Inox India) का आईपीओ 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक खुला रहेगा. प्राइस बैंड 627-660 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ का साइज करीब 1459 करोड़ का है. इस आईपीओ में एक लॉट साइज में 22 शेयर हैं. अपर प्राइस बैंड के लिहाज से इसमें कम से कम 14,520 रुपये लगाने जरूरी होंगे. 21 दिसंबर, 2023 को कंपनी का शेयर बाजार में लिस्‍ट होगा. Inox India के आईपीओ का ग्रे मार्केट में भाव 120 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गया है.

Motisons Jewellers IPO

मोतीसंस ज्वैलर्स का आईपीओ 18 दिसंबर, 2023 से 20 दिसंबर, 2023 तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. शेयरों की लिस्टिंग 26 दिसंबर को हो सकती. मोतीसंस ज्वैलर्स ने आईपीओ का प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. वहीं हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है.

निवेशक एक बार में कम से 250 शेयरों का एक लॉट और अधिकतम 250 शेयरों का 14 लॉट खरीद सकते है. ऐसे में रिटेल निवेशक की कम से कम 13,750 रुपये और अधिकतम 1,92,500 रुपये निवेश करने की सीमा तय की गई है.

Suraj Estate Developers IPO

सूरज एस्टेट डेवलपर्स का आईपीओ निवेशकों के लिए 18 दिसंबर से 20 दिसंबर, 2023 तक खोला जा रहा हैं. शेयरों की लिस्टिंग 26 दिसंबर, 2023 को होगी. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा, QIB के लिए 50 फीसदी हिस्सा और NII के लिए 15 फीसदी हिस्से को रिजर्व किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT