Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IRCTC ने लॉन्च की भारत दर्शन ट्रेन, इन जगहों पर घूमने का मौका

IRCTC ने लॉन्च की भारत दर्शन ट्रेन, इन जगहों पर घूमने का मौका

छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो टिकट बुक कराने से पहले भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन के बारे में जान लीजिए.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
IRCTC  की Bharat Darshan Special Tourist Train
i
IRCTC की Bharat Darshan Special Tourist Train
(फोटोः IndianRailway)

advertisement

अगर गर्मियों की छुट्टियों में आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो टिकट बुक कराने से पहले इंडियन रेलवे की भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की जानकारी ले लीजिए. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को देश के ज्यादातर टूरिस्ट प्लेस जैसे गोवा, हैदराबाद, पुरी, कोणार्क और कोलकाता घुमाने के लिए भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन शुरू की है. ट्रेन इन सभी जगहों का सफर 11 दिन में पूरा करेगी.

ट्रेन 20 मई को मदुरई से यात्रा शुरू करेगी. ये गोवा से होते हुए हैदराबाद, पुरी, कोलकाता और केरेला जैसे राज्य कवर करेगी. Bharat Darshan Special Tourist Train की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से करवा सकते हैं.

IRCTC Special Train: देने होंगे 10,395 रुपए

IRCTC पर उपलब्ध पैकेज के अनुसार, एक व्यक्ति को सभी टूर पैकेज के लिए 10,395 रुपए देने होंगे. इसमें जीएसटी भी शामिल है. इस पैकेज में आपको स्लीपर क्लास से सफर करना होगा और रात में धर्मशाला/हॉल/डॉर्मिटरी में रोका जाएगा. इसके साथ ही रोजाना सुबह की चाय या कॉफी, लंच, डिनर और 1 लीटर पानी की सुविधा भी दी जाएगी.

यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना है कि इस पैकेज में किसी भी स्मारक को देखने की एंट्री फीस शामिल नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IRCTC ने निकाला ये खास पैकेज

इसके अलावा आईआरसीटीसी ने बंगलुरु, मैसूर, ऊटी और कुर्ग घूमने के लिए 6 रात और 7 दिन का टूर पैकेज भी निकाला है. इन 4 शानदार डेस्टिनेशन पर ले जाने वाले इस लंबे टूर की शुरुआत लखनऊ से होगी. यात्रियों को इस ट्रिप में एयर लाइन इंडिगो की इकोनॉमी क्लास से सफर करने को मिलेगा.

लेकिन इन सभी जगहों पर घूमने का फायदा तब ही है जब आप तीन लोगों के ग्रुप में जाएं क्योंकि IRCTC ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर इस टूर पैकेज को 31,900 रुपए में दे रहा है. वहीं अगर आप अकेले इस टूर पर जाना चाहते हैं तो आपको 43,300 रुपए देने होंगे. दो लोगों के लिए ये पैकेज 33,700 रुपए का है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 May 2019,05:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT