Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tejas Express की टिकट कीमतों पर बंपर छूट, ऑफर में बाकी हैं 3 दिन

Tejas Express की टिकट कीमतों पर बंपर छूट, ऑफर में बाकी हैं 3 दिन

देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को किराए में 35 फीसदी की छूट दी जा रही है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
Tejas Express Private Train Ticket Price: तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है.
i
Tejas Express Private Train Ticket Price: तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है.
Photo- Twitter

advertisement

फेस्टिव सीजन में आप कहीं तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) से घूमने जाने का मन बना रहे हैं. हालांकि इसके महंगे किराए के कारण आप प्लानिंग नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको पास सुनहरा मौका है. रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों को दिवाली का उपहार दिया है. देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को किराए में 35 फीसदी की छूट दी जा रही है. इस ट्रेन को दिल्ली-लखनऊ रूट पर चलाया जा रहा है.

IRCTC दिवाली बोनांजा ऑफर (Diwali Bonanza Offer) के तहत 27-31 अक्टूबर तक के सफर के किराए में छूट मिलेगी. जानकारी के मुताबिक, आईआरसीटीसी की ट्रेन नंबर 8250 नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस में 35 फीसदी किराया घटाया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जानिए टिकट की कीमतें

नई दिल्ली-लखनऊ यात्रा के लिए तेजस एक्सप्रेस के एसी चेयर कार का किराया 1280 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए टिकट प्राइस 2450 रुपए है. वहीं लखनऊ से दिल्ली यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एसी चेयर कार का किराया 1125 रुपए और एक्जीक्यूजिक चेयर कार के किराया 2310 रुपए है.

IRCTC को लाखों का चूना

दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस (Delhi-Lucknow Tejas Express) के लेट होने से आईआरसीटीसी को लाखों रुपए का चूना लग गया. दरअसल तेजस एक्सप्रेस के लेट पर आईआरसीटीसी यात्रियों को 1.62 लाख रुपए का भुगतान करेगी. इस ट्रेन की शुरुआत के समय आईआरसीटीसी की ओर से कहा गया था कि ट्रेन के एक घंटे से ज्यादा लेट होने पर कंपनी की ओर से मुआवजा दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT