advertisement
सरकार ने जनवरी के रिटेल मंहगाई और दिसंबर के IIP ग्रोथ के आंकड़े जारी कर दिए हैं और ये आम आदमी के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. रिटेल महंगाई 16 महीनों के निचले स्तरों पर आ गई है और इंडस्ट्रियल ग्रोथ पॉजिटिव टेरिटरी में आ गई है. सब्जियों और दालों की महंगाई कम हुई है. वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में ग्रोथ के बेहतर आंकड़े आए हैं.
आम लोगों पर सीधे असर डालने वाली रिटेल महंगाई दिसंबर के मुकाबले जनवरी में कम हो गई है. दिसंबर में रिटेल महंगाई 4.59% के स्तर पर भी अब जनवरी में ये घटकर 4.06% पर आ गई है. खाद्य महंगाई साढ़े तीन परसेंट से गिरकर 2 परसेंट के आसपास आ गई है. सब्जियों और दालों की मंहगाई भी खासी गिर गई है. हाउसिंग, कपड़ों, फुटवेयर की महंगाई करीब-करीब स्थिर रही है.
खाद्य महंगाई 3.41% से गिरकर 1.89% हुई
सब्जियों की महंगाई -10.41% से गिरकर -15.84% हुई
फ्यूल और बिजली की महंगाई 2.99% से बढ़कर 3.87% हुई
घरों की महंगाई 3.21% से बढ़कर 3.25% हुई
कपड़ों और फुटवेयर की महंगाई 3.21% से बढ़कर 3.25% हुई
कोर महंगाई 5.7% पर स्थिर
दिसंबर में इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन पॉजिटिव टेरिटरी में आ गया है. नवंबर में IIP 1.9% के स्तरों पर था, वहीं दिसंबर में बढ़कर 1% पर आ गया है. इलेक्ट्रिसिटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)