advertisement
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस आधुनिक इतिहास (Modern History) के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक बेजोस की संपत्ति 150 अरब डॉलर के पार हो गई. ये माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स की संपत्ति से 55 अरब डॉलर ज्यादा है.
54 साल के बेजोस को हाल ही में फोर्ब्स ने भी सबसे अमीर शख्स घोषित किया था. बता दें कि 1999 में बिल गेट्स ने ‘डॉट कॉम बूम’ के वक्त 100 अरब डॉलर के स्तर को पा लिया था जिसकी आज 149 अरब डॉलर कीमत है.
इस साल जेफ की कुल संपत्ति में 52 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जो कि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति से भी ज्यादा है. हाल में ही मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स भी बने हैं.
ये भी पढ़ें: Amazon के CEO जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)