Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जेट एयरवेज के 4 विमानों की उड़ान बंद, 20 फ्लाइट कैंसिल 

जेट एयरवेज के 4 विमानों की उड़ान बंद, 20 फ्लाइट कैंसिल 

जेट एयरवेज के लिए एक बार फिर बजी खतरे की घंटी

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
जेट एयरवेज के लिए फिर से खतरे की घंटी
i
जेट एयरवेज के लिए फिर से खतरे की घंटी
(फोटो: Reuters)

advertisement

कई महीनों से घाटे में चल रही एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज को अब एक और झटका लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि जेट एयरवेज को लीज रेंटल डिफॉल्ट के कारण अपनी 4 से 5 फ्लाइट्स की उड़ान पर रोक लगानी पड़ी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी को अपनी 20 फ्लाइट्स कैंसिल भी करनी पड़ी.

तंगी से जूझ रही है कंपनी

एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज पिछले लंबे समय से तंगी से जूझ रही है. इसी की वजह से अब कंपनी ने अपने कुछ बोइंग 737 की उड़ान बंद करने का फैसला लिया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जेट एयरवेज के ये प्लेन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और चेन्नई एयरपोर्ट्स पर खड़े हैं.

जेट एयरवेज ने नहीं किया खुलासा

अभी तक जेट एयरवेज की तरफ से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि उन्होंने अपनी कितने विमानों की उड़ानों पर रोक लगाई है. कंपनी की वेबसाइट पर जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी कि उसके कितने प्लेन ऑपरेशनल हैं.

जेट एयरवेज को कमाई गिरने और खर्च बढ़ने से जनवरी-मार्च (2018) तिमाही में करीब 1,040 करोड़ का घाटा हुआ, चालू वित्तीय साल 2018-19 की पहली तिमाही में घाटा 30 परसेंट से ज्यादा बढ़कर 1323 करोड़ रुपये पहुंच गया था
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लगातार टूट रहे हैं शेयर

पिछले कुछ महीनों से जेट एयरवेज के शेयर लगातार टूट रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले एक साल में जेट एयरवेज के लगभग 70 फीसदी शेयर टूटे हैं. कंपनी को टेकओवर करने की कई खबरें भी सामने आती रही हैं. लेकिन हालात अभी भी वही बने हैं.

फ्लाइट्स करनी पड़ी थीं कैंसिल

इससे पहले भी जेट एयरवेज की फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा था. जिसके बाद कंपनी की तरफ से कहा गया था कि पायलटों की तबीयत खराब होने के चलते ऐसा हुआ है. हालांकि मीडिया में खबरें आने के बाद पता चला कि पायलटों को सैलरी नहीं मिल रही थी, जिसकी वजह से उन्होंने उड़ान भरने से इनकार कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jan 2019,05:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT