advertisement
फ्री मोबाइल कॉल और बेहद सस्ते डेटा के बाद जियो ने ब्रॉडबैंड सर्विस के मार्केट में नंबर वन बनने के लिए मुफ्त 4k टीवी देने का दांव खेला है. 5 सितंबर से शुरू हुई जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के ग्राहकों को अल्ट्रा एचडीटीवी और सेट-टॉप बॉक्स मुफ्त मिलेगा. यानी सिर्फ 700 रुपये महीने में आप इंटरनेट डेटा, कॉल और अल्ट्रा एचडीटीवी यानी 4k टीवी के जरिये एंटरटेनमेंट कंटेंट का लुत्फ ले पाएंगे.
दुनिया भर में टेलीकॉम कंपनियां बाजार पर कब्जे के लिए एंटरटेनमेंट कंटेंट का दांव खेल रही हैं. खास कर कर ऐसे मार्केट में जहां मोबाइल कॉल और डेटा का मार्केट सेचुरेशन पर पहुंच चुका है. भारत में ऑन डिमांड वीडियो की जबरदस्त मांग है और इसी बाजार के जरिये जियो ब्रॉडबैंड मार्केट पर नंबर वन बनने की कोशिश में है.
बोस्टन कंस्लटिंग ग्रुप की एक रिसर्च के मुताबिक यह मार्केट चार साल में 350 अरब रुपये तक पहुंच सकता है. पिछले साल यह 350 करोड़ रुपये का था. ऑन डिमांड वीडियो सब्सक्रिप्शन 60 करोड़ तक पहुंच सकता है. अगर इस मार्केट में जियो को आगे बढ़ना है तो उसे नेटफ्लिक्स, अमेजन.कॉम और वॉल्ट डिजनी के हॉटस्टार के सर्विस देने के बजाय कुछ नया करना होगा.
जियो के इस दांव का सबसे ज्यादा असर एयरटेल पर होगा. एयरटेल देश की सबसे बड़ी टीवी सर्विस टीवी प्रोवाइडर में से एक है और उसकी कमाई में इसकी हिस्सेदारी 12 फीसदी है. शायद यही वजह है कि एयरटेल ने 3 सितंबर को सेट टॉप बॉक्स का अपग्रेड वर्जन बाजार में उतारा. इसके साथ ही उसने एयरटेल xstream स्टिक भी उतारी. बहरहाल,टाटा स्काई, डिश टीवी और सिनेमा चेन को जियो से तगड़ा कंपीटिशन मिलेगा. क्योंकि जियो की फाइबर सर्विस टीवी से नई फिल्म रिलीज होने के दिन ही सब्सक्राइवर को देखने को मिलेगी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)