advertisement
रिलायंस जियो अपनी फ्री वॉइस कॉल सर्विस को मार्च तक बढ़ा सकती है. पहले यह सर्विस 31 दिसंबर तक दी जानी थी, लेकिन अब इसे तीन महीने बढ़ाकर 31 मार्च तक किए जाने का प्लान है.
यह बात रिलायंस इंडस्ट्रीज ने विश्लेषकों ने कही है. रिलायंस जियो की पैरंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले भी यह बात अपनी प्रेस रिलीज में कह चुकी है.
ट्राई ने 3 दिसंबर तक सब्सक्राइब कराने वालों को 31 दिसंबर फ्री वॉइस कॉल सर्विस की बात कही थी, लेकिन अब रिलायंस जियो का कहना है कि कस्टमर्स को बेहतर अनुभव नहीं मिलने की वजह से वह अपना फ्री सर्विस का प्लान 31 मार्च तक बढ़ा सकते हैं.
जानकारों का मानना है कि जियो की कस्टमर संख्या बाकी कंपनियों के मुकाबले काफी कम है. ऐसे में जियो के फ्री सर्विस प्लान को आगे बढ़ाने से बाजार पर इसका खासा असर नहीं होगा. इसलिए ट्राई भी इस प्लान को आगे बढ़ाने में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है.
इस बारे में रिलायंस जियो के अधिकारियों ने कहा,
कंपनी के वादों और दावों के बीच इतना तो तय है कि कुल मिलाकर इसका फायदा ग्राहकों को ही मिलने जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)