advertisement
एसबीआई के एफडी डिपोजिटरों के लिए बुरी खबर है. देश के इस सबसे बड़े बैंक ने एक महीने में दूसरी बार फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज घटा दिया है. नई दरें 10 मार्च से लागू हो जाएंगीं. इससे पहले एसबीआई ने दस फरवरी को एफडी पर ब्याज घटाया था. एसबीआई की ओर से एफडी पर ब्याज दरें घटाने के बाद दूसरे बैंक भी एफडी पर ब्याज दरें घटा सकते हैं.
एसबीआई के ताजा फैसले के मुताबिक एसबीआई के 7 से 45 दिनों के एफडी पर चार फीसदी ब्याज मिलेगा. पहले 4.5 फीसदी ब्याज मिलता था. इसी तरह एक साल से लेकर पांच साल से कम की अवधि के दौरान 5.9 फीसदी ब्याज मिलेगा,जबकि पहले छह फीसदी ब्याज मिलता था. 5 साल से दस तक के एफडी पर अब भी 5.9 फीसदी ही ब्याज मिलेगा. पहले यह दर छह फीसदी थी.
एसबीआई फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरें (डिपोजिट अवधि के मुताबिक )
एसबीआई ने कहा है कि सीनियर सिटिजन डिपोजिटरों को आम डिपोजिटरों की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट यानी आधा फीसदी ब्याज ज्यादा मिलेगा. ये सभी दरें दो करोड़ रुपये के रिटेल फिक्स्ड डिपोजिट पर लागू होंगी. एसबीआई ने कहा है कि नई दरें फ्रेश डिपोजिट और मेच्योर होने वाले डिपोजिट को रिन्युअल पर भी लागू होंगी.
सीनियर सिटिजन के लिए एफडी पर ब्याज दरें (डिपोजिट अवधि के मुताबिक )
एसबीआई की ओर से एफडी पर पिछले महीने ब्याज दरें घटाने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने एफडी पर ब्याज दरें घटा दी थीं. एसबीआई ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर रेट 15 बेसिस प्वाइंट घटाने का ऐलान किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)