Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सब्जियों के दाम से आपके लोन की किस्तों का क्या है रिश्ता,जान लीजिए

सब्जियों के दाम से आपके लोन की किस्तों का क्या है रिश्ता,जान लीजिए

सब्जियों के दाम में गिरावट से महंगाई घटेगी लेकिन आरबीआई नहीं घटाएगा ब्याज दरें

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
सब्जियों के दाम में गिरावट से उपभोक्ताओं को फायदा लेकिन किसानों को घाटा 
i
सब्जियों के दाम में गिरावट से उपभोक्ताओं को फायदा लेकिन किसानों को घाटा 
फोटो ः रॉयटर्स 

advertisement

सब्जियों की पैदावार में इजाफे ने इसके दाम गिरा दिए हैं. इस वजह से खुदरा महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत रहेगी और इससे आरबीआई मौजूदा ब्याज दरों को बरकरार रखेगा. यानी महंगाई बढ़ने की आशंका से केंद्रीय बैंक ब्याज दरें नहीं बढ़ाएगा और फिलहाल लोन रेट में इजाफा नहीं होगा.

इस वक्त प्याज, टमाटर, फूल गोभी और बंदगोभी समेत कई सब्जियां सस्ती हो गई हैं. सस्ती सब्जियों का यह असर जून तक रह सकता है. इससे महंगाई पर दबाव कम रहेगा. महंगाई आरबीआई के प्रोजेक्शन के भीतर ही रह सकती है. अप्रैल से सितंबर के बीच आरबीआई का महंगाई प्रोजेक्शन 5.1 से 5.6 तक है. सब्जियां सस्ती होने से आम उपभोक्ताओं को भले ही फायदा हो लेकिन किसानों को नुकसान हो रहा है.

आरबीआई अभी ब्याज दरें घटाने के मूड में नहीं फोटो : पीटीआई

मुकेश माली नाम के एक किसान ने इस दिक्कत का कुछ यूं जिक्र किया

मेरे पास दो रास्ते हैं. या तो मैं अपनी फूलगोभी मवेशियों को खिला दूं या सस्ते में मार्केट में बेच दूं. मैं सोचता हूं कि इन्हें सस्ते में ही बेच दूं
मुकेश माली, किसान 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फूलगोभी के दाम पिछले दिनों 12 रुपये प्रति किलो चल रहे थे लेकिन अब यह घट कर तीन रुपये किलो आ गया है. प्याज के दाम में 43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस वजह से फरवरी में महंगाई दर घट कर 4.44 फीसदी पर आ गई. पहले यह दर 4.8 फीसदी थी.

विकास दर बढ़ी लेकिन रोजगार का मोर्चा कमजोर

आरबीआई महंगाई पर कड़ी नजर रखे हुए है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आर्थिक विकास दर 7.2 फीसदी रही थी. पिछली पांच तिमाहियों में यह सबसे ज्यादा है. हालांकि रोजगार के मोर्चे पर हालात अच्छे नहीं है.

कुछ बैंकरों का कहना है कि आरबीआई इस पर नजर रखे कि ग्रोथ के मोर्चे पर कोई ठोस तस्वीर उभर रही है या नहीं. ब्याज दरें घटाने से पहले आरबीआई को रुक कर सोचना होगा. अगर सरकार ने एएसपी बढ़ाई तो महंगाई में भी इजाफा हो सकता है. महंगाई दर अगर आधा से एक फीसदी बढ़ी तो आरबीआई को ब्याज दरें घटाने का कदम रोकना पड़ेगा.

इनपुट : रॉयटर्स

वीडियो देखें - हर साल बढ़ती है महंगाई तो टैक्स क्यों नहीं कम होता वित्तमंत्री जी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT