advertisement
सब्जियों की पैदावार में इजाफे ने इसके दाम गिरा दिए हैं. इस वजह से खुदरा महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत रहेगी और इससे आरबीआई मौजूदा ब्याज दरों को बरकरार रखेगा. यानी महंगाई बढ़ने की आशंका से केंद्रीय बैंक ब्याज दरें नहीं बढ़ाएगा और फिलहाल लोन रेट में इजाफा नहीं होगा.
इस वक्त प्याज, टमाटर, फूल गोभी और बंदगोभी समेत कई सब्जियां सस्ती हो गई हैं. सस्ती सब्जियों का यह असर जून तक रह सकता है. इससे महंगाई पर दबाव कम रहेगा. महंगाई आरबीआई के प्रोजेक्शन के भीतर ही रह सकती है. अप्रैल से सितंबर के बीच आरबीआई का महंगाई प्रोजेक्शन 5.1 से 5.6 तक है. सब्जियां सस्ती होने से आम उपभोक्ताओं को भले ही फायदा हो लेकिन किसानों को नुकसान हो रहा है.
मुकेश माली नाम के एक किसान ने इस दिक्कत का कुछ यूं जिक्र किया
फूलगोभी के दाम पिछले दिनों 12 रुपये प्रति किलो चल रहे थे लेकिन अब यह घट कर तीन रुपये किलो आ गया है. प्याज के दाम में 43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस वजह से फरवरी में महंगाई दर घट कर 4.44 फीसदी पर आ गई. पहले यह दर 4.8 फीसदी थी.
आरबीआई महंगाई पर कड़ी नजर रखे हुए है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आर्थिक विकास दर 7.2 फीसदी रही थी. पिछली पांच तिमाहियों में यह सबसे ज्यादा है. हालांकि रोजगार के मोर्चे पर हालात अच्छे नहीं है.
कुछ बैंकरों का कहना है कि आरबीआई इस पर नजर रखे कि ग्रोथ के मोर्चे पर कोई ठोस तस्वीर उभर रही है या नहीं. ब्याज दरें घटाने से पहले आरबीआई को रुक कर सोचना होगा. अगर सरकार ने एएसपी बढ़ाई तो महंगाई में भी इजाफा हो सकता है. महंगाई दर अगर आधा से एक फीसदी बढ़ी तो आरबीआई को ब्याज दरें घटाने का कदम रोकना पड़ेगा.
इनपुट : रॉयटर्स
वीडियो देखें - हर साल बढ़ती है महंगाई तो टैक्स क्यों नहीं कम होता वित्तमंत्री जी?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)