Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LIC Shares Meme: 'LIC के शेयर को इंश्योरेंस की जरूरत'- देखिए मजेदार Tweets

LIC Shares Meme: 'LIC के शेयर को इंश्योरेंस की जरूरत'- देखिए मजेदार Tweets

LIC shares Meme: एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, LIC की पॉलिसी भी दिमाग से परे और शेयर भी.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>LIC Shares लगातार क्यों हो रहे धड़ाम? क्या ग्रोथ की कोई गुंजाइश बची है?</p></div>
i

LIC Shares लगातार क्यों हो रहे धड़ाम? क्या ग्रोथ की कोई गुंजाइश बची है?

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

एलआईसी (Life Insurance Corporation) के शेयरों (LIC Shares) में मंगलवार 07 जून को लगातार गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (NIFTY) दोनों पर LIC के शेयर की कीमत दो फीसदी से ज्यादा गिर गई. बीएसई (BSE) पर एलआईसी का शेयर कीमत 2.36 प्रतिशत या 18.35 अंक गिरकर 759.05 रुपये पर आ गई. एनएसई (NSE) पर शेयर की कीमत 2.27 फीसदी या 17.65 अंक गिरकर 759.70 रुपये पर आ गई. इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप (Market capital) घटकर 4.8 लाख करोड़ रुपये रह गया. हालांकि यह अभी भी देश की सातवीं सबसे मूल्यवान कंपनी है.

इस मंदी ने LIC के मार्किट कैपिटल को पहली बार ₹5 लाख करोड़ से नीचे ला दिया है. एलआईसी के मार्किट कैपिटल का मूल्यांकन ₹ 6 लाख करोड़ से थोड़ा ज्यादा था. एलआईसी के शेयरों की कीमतों में हुई इस गिरावट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर मजे लिए, इसपर मजेदार मीम्स भी शेयर किए गए. ऐसे ही कुछ मजेदार रिएक्शन और मीम्स हम आपको दिखाते हैं.

एलआईसी के शेयरों में लगातार आती गिरावट पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा "बस कुछ और समय और मुझे लगता है कि LIC के शेयर की कीमत को ही जीवन बीमा की आवश्यकता होगी."

एलआईसी के शेयर 17 मई को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हुए थे. इसकी लिस्टिंग के बाद से शेयर सिर्फ चार ट्रेडिंग सेशन में हरे रंग में बंद हुआ है.

एलआईसी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2022 को एन्ड यर (End Year) के लिए प्रत्येक शेयर के अंकित मूल्य के साथ 1.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश की सिफारिश की है, जो एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jun 2022,05:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT