Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शेयर बाजार: ट्रेड वॉर की फिक्र से बना दबाव,ऑयल शेयरों पर नजर होगी

शेयर बाजार: ट्रेड वॉर की फिक्र से बना दबाव,ऑयल शेयरों पर नजर होगी

भारतीय बाजार की पल-पल की अपडेट

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
(PTI)
i
null
(PTI)

advertisement

बाजार खुलने से पहले जानने वाली बातें

  • भारत के Nifty 50 के लिए इंडिकेटर माना जाने वाला SGX Nifty 7:50 am तक 0.43% की गिरावट के साथ 10,792 पर है.
  • चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर के खतरे के बीच एशियाई बाजारों में गिरावट है. हालांकि चाइना और हॉन्गकॉन्ग के बाजार जहां ज्यादा असर दिख सकता था वो आज बंद हैं.
  • तेल के दामों में हल्की गिरावट है वहीं बॉन्ड यील्ड बढ़ने से डॉलर में बढ़त है.

शुक्रवार को बाजार

शुक्रवार को Nifty 9 अंकों की बढ़त के साथ 10,817 पर बंद हुआ, वहीं Sensex 22 अंकों की बढ़त के साथ 35,622.14 पर रहा.

FII और DII डेटा

भारतीय बाजारों में FII यानी विदेशी संस्थापक निवेशकों ने शुक्रवार को 1,524.74 करोड़ की बिकवाली की. वहीं घरेलू संस्थापक निवेशकों ने 561.01 करोड़ रुपये की खरिदारी की.

रुपया एक महीने के सबसे बड़ी गिरावट के साथ खुला

चीन और अमेरिका के ट्रे़ड वॉर के संकट के बीच रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 68.01/$ के मुकाबले 68.16/$ पर खुला. ये 25 मई के बाद रुपये की सबसे बड़ी गिरावट है.

Source: Bloomberg Quint

बाजार की सुस्त शुरुआत

अंतराष्ट्रीय तनाव का असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा, सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स 36 प्वाइंट की गिरावट के साथ 35,585 पर और निफ्टी 15 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,803 पर

NIfty के 11 में से 6 सेक्टरों में दबाव देखने को मिला जिसमें सबसे ज्यादा 1.4% गिरावट मेटल इंडेक्स में रही. वहीं ऑटो इंडेक्स में सबसे 0.4% की बढ़त रही.

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स पर खास असर देखने को नहीं मिला.

Source: Bloomberg Quint

US कोर्ट के फैसले के बाद Dr Reddy के शेयर में गिरावट

फार्मा कंपनी डॉक्टर रेड्डी का शेयर करीब 2.55% की गिरावट के साथ 2,290 पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी कोर्ट ने कंपनी को सबऑक्सीन दवा के जेनरिक वेरिएंट को बेचने से रोक लगा दी थी.

मैनेजमेंट में बदलाव की खबरों से ICICI बैंक के शेयर में उछाल

ICICI बैंक के शेयर में करीब 2% की बढ़त देखने को मिली जिसके साथ ये स्टॉक 289 रुपये पर पहुंच गया है. खबरों के मुताबिक कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में बदलाव की बातचीत चल रही है और ICICI लाइफ इंश्योरेंस के CEO संदीप बख्शी को ICICI बैंक का अंतरिम CEO बनाया जा सकता है.

अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 28 रुपये पर लिस्ट

अडानी इंटरप्राइज की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की लिस्टिंग 28 रुपए पर हुई. इसे अडानी इंटरप्राइज से डीमर्ज किया गया था.

ब्लॉक डील से IDFC बैंक में बढ़त

24 लाख शेयरों की ब्लॉक डील के बाद IDFC बैंक का शेयर 0.5% बढ़कर 43.45 रुपए पर ट्रेड हो रहा है.

वेदांता में गिरावट

वेदांता की पेरेंट कंपनी के जांबिया में काम बंद करने के बाद वेदांता के शेयर में 3.6% की गिरावट आई. अब 230 रुपए पर ट्रेड कर रही है कंपनी. वेदांता ने आज कमजोर शुरुआत की थी.

आइडिया वोडाफोन मर्जर को हरी झंडी की खबरो से शेयर उछला

आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आइडिया के शेयर में 4% तक का उछाल देखने को मिला. PTI के सूत्रों के मुताबिक टेलिकॉम डिपार्टमेंट जल्द आइडिया और वोडाफोन के मर्जर को हरी झंडी दे सकता है. मर्जर के बाद आइडिया-वोडाफोन 23 बिलियन डॉलर के साथ देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन जाएंगे. दोनों कंपनियों के पास कुल 35 % का मार्केट शेयर है और कुल 430 मिलियन उपभोक्ता हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत अपने फिस्कल डेफिसिट टार्गेट पर बरकरार: पीयुष गोयल

कार्यवाहक वित्त मंत्र पीयुष गोयल ने फिस्कल डेफिसिट पर कहा की भारत अपने 3.3% के टार्गेट पर टिका रहेगा.

मेटल इंडेक्स ढ़ाई परसेंट टूटा, वेदांता में भारी गिरावट

आज मेटल शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है. इंडेक्स 2.5% से ज्यादा टूटा और दिग्गज मेटल कंपिनयां हिंदुस्तान जिंक, जिंदल स्टील और वेदांता में भारी गिरावट जारी.

Source: Bloomberg Quint

तेल के दाम में गिरावट से तेल कंपनियां चढ़ीं

अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के लगातार दूसरे दिन गिरावट के बाद तेल कंपनियों के शेयरों बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. इस हफ्ते तेल के दाम पर OPEC की बैठक होनी है.

  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम 5% ऊपर
  • इंडियन ऑयल 4% ऊपर

बाजार का ताजा हाल: सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट जारी

  • बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी. US और चीन के बीच ट्रेड वॉर का असर मेटल शेयरों पर पड़ा है जिनमें सबसे ज्यादा गिरावट हुई हैं.
  • सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ 35,600 के पास है और निफ्टी 10,800 के ऊपर टिका हुआ है.
  • NSE के 11 में से 6 सेक्टर इस वक्त लाल निशान में काम कर रहे हैं. सबसे ज्यादा गिरावट मेटल इंडेक्स में है.
  • मिडकैप और स्मॉलकैप में भी मामूली गिरावट देखने को मिल रही है
  • BSE पर कुल 1629 शेयरों में गिरावट रही वहीं सिर्फ 840 शेयर बढ़त के साथ काम करने में कामयाब रह पाए.

भारी वॉल्यूम में कारोबार

टाटा इंवेस्टमेंट कॉर्प: कंपनी का शेयर 3.8% की गिरावट के बाद 875 रुपए की कीमत पर ट्रेड हो रहा है. ट्रेडिंग वॉल्यूम कंपनी के 20 दिन के औसत से 14 गुना ज्यादा ज्यादा रहा.

इंडो काउंट इंडस्ट्री: ये टेक्सटाइल कंपनी 13% बढ़त के साथ 77 रुपये पर है और कंपनी का ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन के औसत से 5.1 गुना रहा.

कोचिन शिपयार्ड: कपंनी का शेयर 0.8% गिरकर 466 पर पहुंचा और ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन के औसत से 5 गुना ज्यादा रहा.

GHCL: ये केमिकल कंपनी 5.5% की बढ़त के साथ 288 रुपए पर है ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 दिन के औसत से 5 गुना है.

कोल इंडिया में हिस्सा बेच सकती है सरकार

ब्लूमर्ग से सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया को बेचने की नाकाम कोशिश के बाद सरकार अब कोल इंडिया में हिस्सा बेचने की तैयारी में है. कंपनी में सरकार का 78 फीसदी हिस्सा है. इससे पहले 2015 में सरकार ने 10 फीसदी हिस्सा बेचा था. इससे सरकार को 22 हजार करोड़ रुपए मिले थे.

इस खबर के बाद कोल इंडिया के शेयर 2 फीसदी तक गिरे और इस वक्त शेयर अपने इंट्रा डे की सबसे कम कीमत 273 रुपये पर ट्रेड हो रहा है.

OPEC मीटिंग में जाएगा भारत

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के कहा कि इस हफ्ते होने वाली OPEC बैठक में भारत शामिल होगा और अपनी बात रखेगा. धर्मेंद्र प्रधान ने ये भी कहा कि हमारी कोशिश होगी तेल के दाम और न बढ़ें और कीमतें आम आदमी की पहुंच में रहें.

सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयर

  • कनोरिया केमिकल्स: इस केमिकल कंपनी के शेयर में 7% की तेजी रही और शेयर 73 रुपए पर पहुंच गया. कंपनी आंध्र प्रदेश में फॉर्मलडिहाइड प्लांट बनाने की घोषणा कर चुकी है जिसकी वजह ये आज ये तेजी देखने को मिली.
  • आइडिया सेल्युलर: आइडिया वोडाफोन के मर्जर को हरी झंडी मिलने की खबर से आइडिया का शेयर 4% से ज्यादा बढ़ा.
  • पेनीसिया बायोटेक: इस फार्मा कंपनी के शेयर में 5.2% की बढ़त रही और शेयर 287 रुपए पर पहुंचा. तेजी की वजह थी कंपनी का सेलजीन कॉर्प के साथ पेटेंट विवाद सुलझ जाना.
  • बाटा इंडिया: एंजल ब्रोकिंग की खरीद की कॉल देने के बाद बाटा का शेयर 4.4% बढ़कर 813 पर पहुंचा.

गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ट्रेड वॉर की आशंका की वजह से दबाव रहा जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ता हुआ दिखा. सेंसेक्स 0.21 फीसदी यानि 74 प्वाइंट गिरकर 35,548 पर बंद और निफ्टी 0.17 फीसदी यानि 18 प्वाइंट गिरकर 10,800 पर बंद.

भारतीय बाजारों के लिए ऐसा रहा आज का दिन

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में US और चीन के बीच ट्रेड वॉर की फिक्र

भारतीय बाजार भी गिरकर बंद

सेंसेक्स 74 और निफ्टी 18 अंक गिरकर बंद

OPEC की मीटिंग से पहले तेल शेयरों में तेजी, कच्चे तेल में गिरावट 

सरकार कोल इंडिया में हिस्सा बेचने की तैयारी में

ICICI बैंक संदीप बख्शी को बना सकती है अंतरिम CEO

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Jun 2018,09:08 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT