Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JIO यूजर्स का डाटा लीक करने वाली साइट बंद, कंपनी का दावा- डाटा सेफ

JIO यूजर्स का डाटा लीक करने वाली साइट बंद, कंपनी का दावा- डाटा सेफ

साइट पर जियो का नंबर डालने पर आ जाती थी ग्राहक की डीटेल्स

द क्विंट
बिजनेस
Updated:
एक दुकान पर लगा जियो का पोस्टर (फोटो: BloombergQuint)
i
एक दुकान पर लगा जियो का पोस्टर (फोटो: BloombergQuint)
null

advertisement

आज के डिजीटल युग में इंसान की प्राइवेसी पर लगातार हमले हो रहे हैं. भारत के मामलों में कानूनों की कमी के चलते हालात और भी बुरे हैं. हाल में डाटा लीक का एक और केस सामने आया है.

ताजा मामले में magicapk नाम की वेबसाइट रिलायंस जियो यूजर्स की डाटा डीटेल्स लीक कर रही थी. वेबसाइट, यूजर्स का फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, ई-मेल आई डी, मोबाइल नंबर, सिम कार्ड का एक्टिवेशन डेट जैसी डीटेल्स पब्लिक में जारी कर रही थी.

फिलहाल वेबसाइट को होस्टिंग पेज से हटा दिया गया है. अब magicapk के होम पेज खोलने पर ‘रिसोर्स लिमिट हेज बीन रीचड’ मैसेज दिखाई देता है. वहीं डोमेन के मालिक की कोई डीटेल दिखाई नहीं दे रही है.

जब साइट चालू थी तब इकोनॉमिक टाइम्स ने अलग-अलग जियो नंबर के जरिए वेबसाइट पर बताने वाले डाटा को जांचने की कोशिश की थी. इसके बाद साइट में अलग-अलग जियो के नंबर डाले गए. कुछ बार साइट ने संबंधित व्यक्ति का डाटा दिखाया. वहीं कई बार पेज को रिफ्रेश करने पर डाटा सामने आया. लेकिन कुछ ऐसे नंबर भी थे जिनके बारे में सर्च करने पर साइट ने कोई रिजल्ट नहीं दिखाया.

मामले पर सफाई देते हुए जियो के प्रवक्ता ने कहा-

<b>हमें वेबसाइट के दावों के बारे में पता चला है. हम इसकी जांच कर रहे हैं. पहली नजर में वेबसाइट का डाटा अविश्वसनीय लगता है. हम अपने ग्राहकों को विश्वास दिलाते हैं कि उनका डाटा पूरी तरह सेफ और कड़ी सुरक्षा में है. डाटा को केवल प्रशासन के साथ शेयर किया जाता है. हमने लॉ एजेंसीज को वेबसाइट के दावों के बारे में रिपोर्ट किया है. हम तय करेंगे कि इनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएं.</b>
<b>जियो प्रवक्ता</b>

वेबसाइट में ग्राहकों की आधार डीटेल्स तक बताने का दावा भी किया गया था. लेकिन सर्च करने पर आधार से संबंधित कोई डाटा नहीं दिखाया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Jul 2017,12:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT