Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201920 अप्रैल:आज कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल, इन शेयरों पर रहेगी नजर

20 अप्रैल:आज कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल, इन शेयरों पर रहेगी नजर

एशिया के ज्यादातर बाजार लाल निशान में हैं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
Share/Stock Market Prediction 20 April 2021
i
Share/Stock Market Prediction 20 April 2021
फोटो: iStock

advertisement

बीते दिन 19 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार पर कोरोना मामलों का बड़ा प्रभाव दिखा. काफी वॉलिटेलिटी के बीच बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी करीब 1.8% नीचे बंद हुए. गिरावट से सेंसेक्स 48,000 जबकि निफ्टी 14,400 के नीचे आ गया है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सावधानी से मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में निवेश अच्छा विकल्प हो सकता है. चौथे तिमाही नतीजों पर भी निवेशकों की नजर होगी.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के ज्यादातर बाजार लाल निशान में हैं. जापान, थाईलैंड, हांगकांग, चीन और ताइवान में मार्केट लाल निशान में है. दक्षिण कोरिया के बाजार में तेजी है.

आखिरी व्यापार में US का S&P 500 और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स करीब 0.45% टूटे.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:20 बजे फ्लैट रहकर 14,387.00 पर व्यापार कर रहा है.

बाजार में इन बातों का भी रखें ध्यान-

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 19 अप्रैल को बाजार में 1633 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा 2355 करोड़ के स्टॉक खरीदे.

मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 20 अप्रैल को 14,239.83 और 14,120.17 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,430.73 और 14,501.97 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

19 अप्रैल को बल्क डील में ओरिएंटल स्मॉलर कंपनीज ट्रस्ट ने सोलारा एक्टिव फार्मा के करीब 2 लाख शेयरों की खरीद 1462.25 रुपये प्रति शेयर के दर पर की. BNP परिबास ने इसके विपरीत कंपनी के 5 लाख से ज्यादा शेयरों को 1463 रूपये प्रति शेयर की दर पर बेचा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन स्टॉक्स पर होगी नजर-

ACC: कंपनी का रेवेन्यू पिछली वर्ष इसी तिमाही की तुलना में (YoY) 22.57% बढ़कर 4291 करोड़ पर पहुंच गया. नेट प्रॉफिट इसी तरह 74.17% की उछाल के बाद 562 करोड़ पर रहा.

ICICI बैंक प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस: कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 1081 करोड़ से गिरकर 960 करोड़ पर पहुंच गया. नेट इनकम भी करीब 64% की गिरावट के बाद 63 करोड़ पे आ गया है.

टेक महिंद्रा: सब्सिडियरी टेक महिंद्रा (अमेरिका) inc के द्वारा डिजिटल'ऑन'अस में 120 मिलियन डॉलर में 100% हिस्सेदारी खरीद को बोर्ड ने स्वीकृति दी.

अडानी पोर्ट्स: विंडी लेक साइड इन्वेस्टमेंट को 800 रूपये प्रति शेयर की दर पर 1 करोड़ शेयर प्रेफरेंशियल आधार पर देने को बोर्ड ने स्वीकृत किया.

ICICI बैंक: डेट (debt) माध्यम से पैसे जुटाने पर विचार के लिए कंपनी का बोर्ड 24 अप्रैल को मिलेगा.

तिमाही नतीजों का ऐलान:

नेस्ले, स्वराज इंजन, 5पैसा कैपिटल, नेटवर्क18 मीडिया, टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स, वेलस्पन इन्वेस्टमेंट्स अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT