advertisement
बीते दिन 19 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार पर कोरोना मामलों का बड़ा प्रभाव दिखा. काफी वॉलिटेलिटी के बीच बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी करीब 1.8% नीचे बंद हुए. गिरावट से सेंसेक्स 48,000 जबकि निफ्टी 14,400 के नीचे आ गया है.
एशिया के ज्यादातर बाजार लाल निशान में हैं. जापान, थाईलैंड, हांगकांग, चीन और ताइवान में मार्केट लाल निशान में है. दक्षिण कोरिया के बाजार में तेजी है.
आखिरी व्यापार में US का S&P 500 और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स करीब 0.45% टूटे.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 19 अप्रैल को बाजार में 1633 करोड़ के शेयरों की बिक्री की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा 2355 करोड़ के स्टॉक खरीदे.
मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 20 अप्रैल को 14,239.83 और 14,120.17 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 14,430.73 और 14,501.97 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.
19 अप्रैल को बल्क डील में ओरिएंटल स्मॉलर कंपनीज ट्रस्ट ने सोलारा एक्टिव फार्मा के करीब 2 लाख शेयरों की खरीद 1462.25 रुपये प्रति शेयर के दर पर की. BNP परिबास ने इसके विपरीत कंपनी के 5 लाख से ज्यादा शेयरों को 1463 रूपये प्रति शेयर की दर पर बेचा.
ACC: कंपनी का रेवेन्यू पिछली वर्ष इसी तिमाही की तुलना में (YoY) 22.57% बढ़कर 4291 करोड़ पर पहुंच गया. नेट प्रॉफिट इसी तरह 74.17% की उछाल के बाद 562 करोड़ पर रहा.
ICICI बैंक प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस: कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 1081 करोड़ से गिरकर 960 करोड़ पर पहुंच गया. नेट इनकम भी करीब 64% की गिरावट के बाद 63 करोड़ पे आ गया है.
टेक महिंद्रा: सब्सिडियरी टेक महिंद्रा (अमेरिका) inc के द्वारा डिजिटल'ऑन'अस में 120 मिलियन डॉलर में 100% हिस्सेदारी खरीद को बोर्ड ने स्वीकृति दी.
अडानी पोर्ट्स: विंडी लेक साइड इन्वेस्टमेंट को 800 रूपये प्रति शेयर की दर पर 1 करोड़ शेयर प्रेफरेंशियल आधार पर देने को बोर्ड ने स्वीकृत किया.
ICICI बैंक: डेट (debt) माध्यम से पैसे जुटाने पर विचार के लिए कंपनी का बोर्ड 24 अप्रैल को मिलेगा.
नेस्ले, स्वराज इंजन, 5पैसा कैपिटल, नेटवर्क18 मीडिया, टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स, वेलस्पन इन्वेस्टमेंट्स अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों का ऐलान करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)