Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑटो सेक्टर: मई में कारों की बिक्री बढ़ी, कमर्शियल वाहनों की घटी

ऑटो सेक्टर: मई में कारों की बिक्री बढ़ी, कमर्शियल वाहनों की घटी

मारुति सुजुकी इंडिया के मुताबिक मई में उसकी डॉमेस्टिक सेल 15.5 फीसदी बढ़कर 1,30,676 गाड़ियां रही

द क्विंट
बिजनेस
Published:


 (फोटो: iStockPhoto)
i
(फोटो: iStockPhoto)
null

advertisement

मई के महीने में कार बनाने वाली कंपनियों की बिक्री में 10 फीसदी से भी ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. वहीं कमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों को बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा है.

ऑटो सेक्टर की बड़ी कपनियां मारुति सुजुकी इंडिया, होंडा कार और महिंद्रा ने मई के महीने में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हासिल की. इन कंपनियों को अपने नए मॉडलों और यूटिलिटी वाहनों के दम पर इजाफा देखने को मिला. बता दें कि इस महीने फोर्ड की दमदार बिक्री रही, जबकि टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन की डॉमेस्टिक सेल में गिरावट आई है.

मारुति सुजुकी की बल्ले-बल्ले

इस सेक्टर की बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के मुताबिक मई में उसकी डॉमेस्टिक सेल 15.5 फीसदी बढ़कर 1,30,676 गाड़ियां रही, जबकि सालभर पहले मई में ये 1,13,162 थी.

कंपनी की बिक्री में एंट्री लेवल कारों, कंपैक्ट हैचबैक और यूटिलिटी वाहनों का बड़ा योगदान रहा.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मई में 10.89 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ डॉमेस्टिक मार्केट में 40,602 गाड़ियां बेचीं. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 36,613 गाड़ियां बेची थीं.

महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमेटिव सेक्टर के प्रेसिडेंट राजन वाढेरा ने कहा कि अच्छे मानसून के अनुमान और ग्रामीण क्षेत्र में निवेश पर विशेष बल से मांग बढ़ने की उम्मीद है. दूसरा, अगले महीने लागू होने जा रहा जीएसटी बड़ा पासा पलटने वाला होगा और ऑटो सेक्टर को इससे फायदा मिलेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसी तरह फोर्ड इंडिया ने मई में 16.64 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,742 गाड़ियां बेचीं. पिछले साल इसी अवधि में उसने 5,780 गाड़ियां बेची थीं.

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने मई में महज 1.6 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 42,007 वाहन बेचे. उसने पिछले साल इसी अवधि में 41,351 गाड़ियां बेची थीं.

कमर्शियल व्हिकल की बिक्री में गिरावट

देश की बड़ी कमर्शियल व्हिकल निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड की सेल में मई महीने 8.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मई में 9,071 गाड़ियां बिकीं. पिछले साल इसी महीने में ये आंकड़ा 9,875 था.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हिकल की सेल 17.8 फीसदी गिरकर 6,139 गाड़ियां रही जो पिछले साल 7,469 थी.

वहीं VE कमर्शियल व्हिकल्स ने मई में 20.8 फीसदी गिरावट के साथ 4,573 गाड़ियां बेचीं. वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स के ज्वाइंट वेंचर VE कॉमर्शियल वेहिकल्स ने एक बयान में ये जानकारी दी. उसने पिछले साल इसी अवधि में 5,771 कमर्शियल वाहन बेचे थे.

पिछले महीने आयशर ब्रांड के कुल 4,539 ट्रक और बसें बिकी थीं. पिछले साल इसी महीने में आयशर ब्रांड के 5,710 ट्रक और बसें बिकी थीं. मई, 2017 में 34 वॉल्वो ट्रक बिके जबकि पिछले साल इसी महीने में 61 वोल्वो ट्रकों की बिक्री हुई थी.

टू व्हीलर सेक्टर में तेजी

टू व्हीलर सेक्टर में देश के सबसे बडे टू व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकोर्प ने मई में 8.7 फीसद बढ़ोतरी के साथ 6,33,884 वाहन बेचे.

बाइक कंपनी रॉयल इनफील्ड की मई में बिक्री 24.87 फीसदी बिक्री के साथ 60,696 इकाई रही. पिछले साल इसी महीने में उसके 48,604 दोपहिया वाहन बिके थे. इंडिया यामहा ने मई में 10.65 फीसद बढ़ोतरी के साथ 69,429 वाहन बेचे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT