Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कार सेल्स की स्पीड घटी,मारुति और ह्यूंदै की बिक्री में गिरावट

कार सेल्स की स्पीड घटी,मारुति और ह्यूंदै की बिक्री में गिरावट

अप्रैल में मारुति और ह्यूंदै दोनों की बिक्री घटी 

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
अप्रैल में दोनों कंपनियों की घरेलू बिक्री में गिरावट देखी गई
i
अप्रैल में दोनों कंपनियों की घरेलू बिक्री में गिरावट देखी गई
(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

advertisement

देश में कारों की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश की दो टॉप कार निर्माता कंपनियां मारुति सुजुकी इंडिया और ह्यूंदै मोटर्स की अप्रैल की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बिक्री 18.7 फीसदी जबकि ह्यूंदै की बिक्री में 10.1 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई.

मारुति की घरेलू पैसेंजर व्हिकल कैटेगरी में 50 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है. कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल अप्रैल के 1,64,978 गाड़ियों से 18.70 फीसदी गिरकर 2019 के इसी महीने में 1,34,068 गाड़ी रह गई. वहीं, मारुति की कुल बिक्री 17.20 फीसदी गिरकर 1,43,245 कारों की रही. पिछले साल अप्रैल में उसने 1,72,986 गाड़ियों की बिक्री की थी.

वहीं दूसरी बड़ी कार विक्रेता कंपनी ह्यूंदै मोटर की घरेलू बाजार में अप्रैल महीने में सिर्फ 42,005 गाड़ियां ही बेच पाई. जबकि साल 2018 के अप्रैल में ह्यूंदै ने 46,735 गाड़ियां बेची थी.

सिर्फ यूटिलिटी गाड़ियों की बिक्री में दिखी तेजी

मारुति की ्ल्टो समेत मिनी कारों की बिक्री पिछले साल 37,794 इकाइयों की तुलना में 39.80 फीसदी गिरकर 22,766 इकाइयों पर आ गई. इसी तरह से अप्रैल महीने के दौरान स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट कैटेगरी की बिक्री 13.9 फीसदी गिरकर 72,146 यूनिट्स पर आ गई. पिछले साल इसी महीने उसने इन कैटेगरी में 83,834 गाड़ियों की बिक्री की थी.

मिड सेगमेंट की सिडान सियाज की बिक्री भी 5,116 यूनिट्स से गिरकर 2,789 यूनिट्स पर आ गई. हालांकि, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे यूटिलिटी गाड़ियों की बिक्री इस दौरान 20,804 यूनिट्स की तुलना में 5.90 फीसदी बढ़कर 22,035 यूनिट्स पर पहुंच गई. इस दौरान कंपनी का निर्यात भी 14.6 फीसदी बढ़कर 9,177 यूनिट्स पर पहुंच गया. अप्रैल 2018 में यह आंकड़ा 8,008 यूनिट्स पर था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वहीं, दूसरी ओर होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एसीआईएल) की अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में बिक्री 23 फीसदी बढ़कर 11,272 गाड़ियों पर पहुंच गई. एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 9,143 गाड़ियों का था.

वीई कॉमर्शियल व्हिकल्स लिमिटेड की बिक्री अप्रैल में 3,961 इकाइयों के लगभग पूर्व स्तर पर रही. कंपनी ने अप्रैल 2018 में 3,960 गाड़ियों की बिक्री की थी. वीई कॉमर्शियल, वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स का संयुक्त उद्यम है.

मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने पिछले सप्ताह कहा था कि इस साल गाड़ियों की बिक्री बाजार में लगातार कमजोर बनी रह सकती है. इसके पीछे उन्होंने फ्यूल प्राइस में अनिश्चितता और अगले साल से भारत स्टेज छह उत्सर्जन मानकों के अमल में आने जैसे कारण गिनाए.

दोपहिया गाड़ी क्षेत्र में, सुजुकी मोटर साइकिल इंडिया की घरेलू बिक्री 9.25 फीसदी बढ़कर 57,072 यूनिट्स पर पहुंच गई. एक साल पहले अप्रैल में उसने घरेलू बाजार में 52,237 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी. वहीं, रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री 21 फीसदी घटकर 59,137 यूनिट्स रही जो एक साल पहले अप्रैल महीने में 74,627 यूनिट्स थी.

(इनपुट भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 May 2019,07:00 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT