Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मारुति ने 63 हजार कारें की रिकॉल,इन गाड़ियों में हो सकती है खराबी

मारुति ने 63 हजार कारें की रिकॉल,इन गाड़ियों में हो सकती है खराबी

मारुति सुजुकी ने कहा  है कि रिकॉल की गई कारों की मोटर जनरेटर यूनिट में खराबी हो सकती है

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
मारुति सुजुकी ने 63 हजार कार रिकॉल करने का फैसला किया 
i
मारुति सुजुकी ने 63 हजार कार रिकॉल करने का फैसला किया 
(फोटो : ब्लूमबर्गक्विंट)

advertisement

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सियाज, एर्टिगा और एक्सएल-6 की 60 हजार से भी ज्यादा पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड कारें रिकॉल कर ली हैं. ये गाड़ियां 1 जनवरी 2019 से नवंबर 2019 के बीच बनाई गई थीं.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने इन कारों को जांच के लिए रिकॉल किया है. जो कारें ठीक पाई जाएंगीं उन्हें तुरंत रिलीज कर दिया जाएगा. जिन कारों में गड़बड़ी पाई जाएगी, उन्हें फ्री में ठीक किया जाएगा.

कंपनी ने कहा है कि वह 63 हजार स्मार्ट पेट्रोल हाईब्रिड कारों की जांच करेगी. इनमें सियाज, एर्टिगा और एक्सएल-6 वेरियंट शामिल हैं. इन कारों की मोटर जनरेटर यूनिट (एमजीयू) में खराबी हो सकती है. कंपनी की तरफ से किसी भी पार्ट का रिप्लेसमेंट बिल्कुल फ्री होगा . कंपनी ने साफ किया कि ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.

6 दिसंबर से शुरू हुआ रिकॉल कैंपेन

मारुति ने 6 दिसंबर से रिकॉल कैंपेन शुरू किया है. इस कैंपेन के दौरान इन सभी मॉडल्स की जांच की जाएगी. मारुति के डीलर्स इन मॉडलों के मालिकों से संपर्क करेंगे. इसके बाद पार्ट्स बदल दिए जाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आपकी गाड़ी भी हुई है रिकॉल? ऐसे पता करें

इन गाड़ियों के ग्राहकों को जांच कराने के लिए मारुति सुजुकी की वेबसाइट marutisuzuki.com पर जाना होगा. इसमें Important customer info tab में जाकर 14 डिजिट का अल्फा न्यूमेरिक गाड़ी चेसिस नंबर दर्ज कराना होगा. इस तरह पता चलेगा कि गाड़ियों का रिकॉल किया गया है या नहीं. अगर आपकी गाड़ी रिकॉल कराने वाली कैटेगरी में है तो आप नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं.

इस बीच ज्यादातर कार कंपनियों ने जनवरी 2020 से अपनी गाड़ियों का दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. मारुति सुजुकी ने सबसे पहले अपने सभी मॉडल की कीमत जनवरी से बढ़ाने का ऐलान किया था, इसके बाद अब महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा मोटर्स और मर्सीडिज भी जनवरी से कीमतें बढ़ा सकती है. कंपनियोंका कहना है कि इनकी इनपुट लागत काफी बढ़ गई है लिहाजा वे कीमत बढ़ाने जा रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT