Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PNB,OBC और यूनाइटेड बैंक का विलय, 10 बड़े बैंकों को मिलाकर 4 बनाया

PNB,OBC और यूनाइटेड बैंक का विलय, 10 बड़े बैंकों को मिलाकर 4 बनाया

सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के कई बड़े बैंकों के मर्जर का ऐलान किया है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
वित्त मंत्री सीतारमण ने दस बड़े सार्वजिनक बैंकों के मर्जर का ऐलान किया
i
वित्त मंत्री सीतारमण ने दस बड़े सार्वजिनक बैंकों के मर्जर का ऐलान किया
(फोटो : रॉयटर्स) 

advertisement

सरकार ने शुक्रवार को पीएनबी समेत दस सार्वजनिक बैंकों के मर्जर का ऐलान कर दिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में पहले पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक का ऐलान किया. इस ऐलान के मुताबिक केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक अब एक हो जाएंगे. जबकि यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक मिल कर एक बैंक हो जाएंगे. इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक का एक साथ मर्जर होगा.

  • PNB, OBC और यूनाइटेड बैंक एक होंगे
  • केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक के मर्जर का ऐलान
  • यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक, कॉरपोरेशन बैंक का मर्जर
  • इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक का विलय

सितंबर में सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के विलय का ऐलान किया था. विलय के बाद बनी एन्टिटी ने अप्रैल-जून की तिमाही में 710 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इसके पहले एसबीआई में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और भारतीय महिला बैंक का विलय कर दिया गया था. यह विलय 1 अप्रैल, 2017 से लागू हो गया था. इसके बाद सरकार की ओर से और भी सार्वजनिक बैंकों के विलय का प्रस्ताव दिया गया था. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक सरकार को पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यूनाइडेट बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक, ओबीसी, सिंडिकेट बैंक, कॉरपोरेशन बैंक और आंध्र बैंक में से कुछ के विलय की सलाह दी गई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दरअसल सरकारी बैंकों की एनपीए की बढ़ती समस्या ने इकनॉमी की रफ्तार कम कर दी है. बैंकों पर एनपीए के बढ़े बोझ की वजह से निजी निवेश की रफ्तार घट गई. सरकार इकनॉमी को मजबूती देने के अपने अभियान के तहत ही सार्वजनिक बैंकों के विलय के फैसले ले रही है. 23 अगस्त को सरकार ने बैंकों के लिए 70,000 रुपये के री-कैपिटलाइजेशन प्रोग्राम को मंजूरी दी थी. इसके अलावा ऑटो सेक्टर के लिए पैकेज का ऐलान किया गया था. साथ ही सरकार ने एफपीआई पर लगे सरचार्ज को वापस ले लिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Aug 2019,04:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT