Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्कूटर ज्यादा पॉपुलर है या बाइक? 8 साल में पहली बार बदली है हवा

स्कूटर ज्यादा पॉपुलर है या बाइक? 8 साल में पहली बार बदली है हवा

बाइक की बिक्री में 22 फीसदी की दर से बढ़ोतरी हुई है, जबकि स्कूटर की बिक्री में महज 15 प्रतिशत.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
बाइक और स्कूटर: किसमें है ज्यादा दम
i
बाइक और स्कूटर: किसमें है ज्यादा दम
(फोटो: क्विंट)

advertisement

आठ साल में पहली बार, स्कूटर के मुकाबले बाइक की रफ्तार ज्यादा बढ़ गई है. होंडा की अगुआई में स्कूटर के बाजार ने बाइक के बड़े बाजार पर दबाव बना रखा था. लेकिन इस बार हवा बदल गई.

इस साल के पहले पांच महीने में बाइक की बिक्री में 22 फीसदी की दर से बढ़ी है, जबकि स्कूटर की बिक्री की रफ्तार सिर्फ15 परसेंट बढ़ी है.

देखिए कंफ्यूज मत होइए- हम स्कूटर और बाइक की बिक्री की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि इनकी बिक्री में ग्रोथ की बात कर रहे हैं.

बाइक की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी

इस साल के 5 माह के आंकड़े हैरान करते हैं क्योंकि पिछले साल की तस्वीर एकदम उलट थी. 2017 में स्कूटर की बिक्री की ग्रोथ बाइक के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा करीब 14 परसेंट थी.

महिलाओं और बुजुर्गों के बीच लोकप्रिय होने की वजह से स्कूटर की बिक्री लगातार बाइक कंपनियों पर दबाव बना रही थी. यहां तक कि होंडा एक्टिवा से मुकाबले के लिए हीरो मोटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीवीएस ने भी नए नए मॉडल उतार दिए थे जिन्हें बाजार से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बजाज ने स्कूटर बंद किया था

इसके पहले 2009 से पहले बाइक का ही दबदबा था और यही वजह है कि बजाज ऑटो ने स्कूटर बनाने ही बंद कर दिए थे. लेकिन होंडा ने आकर स्कूटर मार्केट की तस्वीर ही बदल दी. इसके बाद स्कूटर मार्केट की ग्रोथ ने बाइक कंपनियों को नई स्ट्रैटेजी के लिए मजबूर कर दिया. क्या 2018 स्कूटर-बाइक कंपिटीशन में बाइक की जीत वाला साल बनेगा?

2018 के पहले 5 माह में बिक्री (SIAM)

  • बाइक - 22.44% ग्रोथ के साथ 57 लाख
  • स्कूटर- 15.68% ग्रोथ के साथ 28.4 लाख
साल 2018 में फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में बाइक की बिक्री की रफ्तार स्कूटर के मुकाबले अधिक रही. बाइक की तुलना में स्कूटर की बिक्री अप्रैल में 12.63 प्रतिशत की बढ़ी, जबकि मई में 1.40 फीसदी घट गई.

स्कूटर सेगमेंट को खतरा नहीं

इस मामले में मार्केट लीडर है होंडा. लेकिन टीवीएस मोटर, सुजुकी मोटरसाइकिल और पिआजियो ने भी स्कूटर सेगमेंट में नए नए मॉडल उतार दिए हैं. इसलिए जानकारों का कहना है कि स्कूटर की डिमांड में आई कमी अस्थायी है.

उनके मुताबिक ऑटोमेटिक स्कूटर की डिमांड बरकरार है. इसमें कंफर्ट और आसान मैंटेनेंस को देखते हुए इसमें कमी आने के आसार नहीं के बराबर हैं. इसलिए सही सही ट्रेंड पकड़ने के लिए दिवाली तक इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें- SUV खरीदने की सोच रहे हैं? 6-10 लाख के रेंज में ये हैं बेस्ट ऑप्शन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Jun 2018,04:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT