Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MCCIL के साथ विलय पर MSE ने जारी किया बयान

MCCIL के साथ विलय पर MSE ने जारी किया बयान

MCCIL के बोर्ड ने MSEI से विलय के लिए बिजनेस प्लान और तर्क देने को कहा है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>MCCIL के साथ विलय पर MSE ने जारी किया बयान</p></div>
i

MCCIL के साथ विलय पर MSE ने जारी किया बयान

(फोटो: Wikipedia)

advertisement

मेट्रोपॉलिटन क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCCIL) के मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MSEI) में विलय के मुद्दे पर MSE ने बयान जारी किया है. MSE ने कहा है कि MCCIL लगातार घाटे में चल रहा है इसलिए हमने मर्जर का प्रस्ताव दिया है.

MSE ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि MCCIL का बिजनेस लगातार नीचे जा रहा है और MCCIL ने पिछले 3 सालों में इंटरऑपरेबिलिटी के तहत क्लियरिंग और सेटलमेंट बिजनेस से मुश्किल से 4.50 लाख की कमाई की है. MSE ने कहा कि दुख की बात ये है कि कारोबार नीचे चला गया, लेकिन MCCIL ने कभी भी किसी भी कॉस्ट रेशनलाइजेशन उपाय पर काम नहीं किया.

MSE ने कहा कि सब्सिडियरी के घाटे को देखते हुए विलय की बात उठाई गई थी. MSE ने MCCIL के पब्लिक इंट्रेस्ट डायरेक्टर्स (PIDs) के बयानों पर भी आपत्ति जताई है और कहा है कि एक पेरेंट और सब्सिडियरी के बीच प्राइवेट बातचीत को इस तरह से सामने लाना ठीक नहीं है.

विलय के खिलाफ है MCCIL

MCCIL का बोर्ड इस विलय के खिलाफ है. पूर्व ब्यूरोक्रेट और सीनियर टैक्स अधिकारियों वाले MCCIL के बोर्ड ने MSE से विलय के लिए एक बिजनेस प्लान और तर्क देने को कहा है.

बिजनेसलाइन की रिपोर्ट में MCCIL ने दावा किया है कि वो मुनाफे में है और MSE के साथ विलय का औचित्य समझ में नहीं आता. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पब्लिक इंट्रेस्ट डायरेक्टर्स (PIDs), पूर्व IAS अधिकारी रीता मेनन और चार्टड अकाउंटेंट आलोक मित्तल ने विरोध में इस्तीफा दे दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT