Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अंबानी बने दुनिया के चौथे सबसे रईस, नेटवर्थ नेपाल की GDP का 2.5x

अंबानी बने दुनिया के चौथे सबसे रईस, नेटवर्थ नेपाल की GDP का 2.5x

इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी की नेटवर्थ 80.6 अरब डॉलर है यानी करीब 6 लाख 48 हजार करोड़.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
अंबानी बने दुनिया के चौथे सबसे रईस,नेटवर्थ नेपाल की GDP का 2.5x
i
अंबानी बने दुनिया के चौथे सबसे रईस,नेटवर्थ नेपाल की GDP का 2.5x
(Photo: Quint Hindi)

advertisement

कोरोना वायरस की चुनौतियों की बीच मुकेश अंबानी की जियो प्लेटफॉर्म्स में लगातार निवेश आ रहा है. इस बीच 30 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी के मुनाफे में 31% का इजाफा हुआ है. कंपनी का मुनाफा अब बढ़कर 13,233 करोड़ रुपये हो गया है. ऐसे में रिलायंस के लिए लगातार अच्छी खबरें सामने आ रही हैं. अब ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी की नेटवर्थ 80.6 अरब डॉलर है यानी करीब 6 लाख 48 हजार करोड़. इस साल उन्होंने 22 बिलियन डॉलर इसमें जोड़ा है.

बता दें कि वर्ल्ड बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, श्रीलंका की जीडीपी 84,008.78 मिलिनय डॉलर है और नेपाल की जीडीपी 30,641.38 मिलियन डॉलर. इस हिसाब से अंबानी का नेटवर्थ श्रीलंका की जीडीपी से महज 4008 मिलियन डॉलर ही कम है और नेपाल से कई गुना ज्यादा.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर हैं माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स, तीसरे पर फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग और चौथे पर मुकेश अंबानी.

रिलायंस के शेयर में इस साल 46% उछाल

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल रिलायंस के शेयर में 46% उछाल आया है, वहीं एक्सॉन मोबिल के शेयर में 39% की गिरावट दर्ज की गई है. फ्यूल डिमांड में कमी की वजह से दुनियाभर के रिफाइनर परेशानी में हैं. मार्च 31 को खत्म हुए वित्त वर्ष में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कुल रेवेन्यू में एनर्जी बिजनेस की करीब 80% हिस्सेदारी है, लेकिन मुकेश अंबानी के कंपनी के डिजिटल और रिटेल बिजनेस को बढ़ाने की योजना से जियो प्लेटफॉर्म में 20 बिलियन डॉलर आए हैं. इसकी वजह से अंबानी की संपत्ति में इस साल 22.3 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. अंबानी की डील करने के तरीके ने गूगल से लेकर फेसबुक जैसे निवेशकों को जियो में निवेश करने के लिए मजबूर कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Aug 2020,06:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT