advertisement
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 2019 के सबसे अमीर भारतीयों की फोर्ब्स लिस्ट में टॉप पर हैं. अंबानी लगातार 12वीं बार इस लिस्ट में शीर्ष पर बने हुए हैं. उनकी संपत्ति 51.4 बिलियन डॉलर यानी 5140 करोड़ डॉलर की हो गई है.
गौतम अडाणी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. मैगजीन ने कहा है कि 2019 का साल भारतीय इकनॉमी के लिए मुश्किल भरा रहा है. इस वजह से लिस्ट में शामिल 100 अमीरों में से आधे से अधिक लोगों की संपत्ति की कीमत में गिरावट आई है. इससे लिस्ट में शामिल सभी अमीरों की कुल संपत्ति 8 फीसदी घट कर 452 अरब डॉलर रह गई है. संपत्ति की कीमत में इस गिरावट के बावजूद मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी की संपत्ति बढ़ी है.
अजीम प्रेमजी आश्चर्यजनक रूप से दूसरे नंबर से 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं. लिस्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 720 करोड़ डॉलर रह गई है. दरअसल अजीम प्रेमजी ने इसी साल मार्च में 52,750 करोड़ रुपये बाजार मूल्य के शेयर दान कर दिए थे. प्रेमजी ने जो रकम दान की वह विप्रो लिमिटेड की 34 फीसदी हिस्सेदारी थी.
फोर्ब्स लिस्ट में इस बार छह नए नामों की एंट्री हुई है. इसमें एलकेम लेबोरेट्री का मालिक सिंह परिवार (41वें नंबर पर) , एजुकेशनल स्टार्टअप वायजू के संस्थापक वायजू रवींद्रन (72वें स्थान पर), एरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स के महेंद्र प्रसाद ( 81वें नंबर पर), दिल्ली स्थित हल्दीराम स्नैक्स के मनोहर लाल और मधुसूदन अग्रवाल (86वें नंबर पर), मशहूर सैनिटरी ब्रांड जगुआर के राजेश मेहरा (98वें नंबर पर) एस्ट्रो पॉली टेकनिक के संदीप इंजीनियर (98वं नंबर पर) का नाम शुमार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)