Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई पुलिस ने जब्त की जिग्नेश शाह की 2000 करोड़ की संपत्ति

मुंबई पुलिस ने जब्त की जिग्नेश शाह की 2000 करोड़ की संपत्ति

शाह की कंपनी FTIL यानि 63 Moons (बदला हुआ नाम) ने मुंबई पुलिस के खिलाफ कोर्ट में जाने का फैसला किया. 

द क्विंट
बिजनेस
Published:
एफटीआईएल कंपनी के संस्थापक (फोटो: Bloomberg Quint)
i
एफटीआईएल कंपनी के संस्थापक (फोटो: Bloomberg Quint)
null

advertisement

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एनएसईएल घोटाला मामले में अभियुक्त जिग्नेश शाह की कंपनी एफटीआईएल लिमिटेड की संपत्तियों को जब्त कर लिया है.

ब्लूमबर्ग क्विंट की खबर के मुताबिक, कंपनी की संपत्ति को महाराष्ट्र प्रोटेक्शन ऑफ डिपॉजिटर एक्ट के तहत जब्त किया गया है.

हम मुंबई पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे. हमें मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से 18/7/2016 को शाम 6 बजे एक पत्र मिला है जिसमें एफटीआईएल की संपत्तियों को जब्त करने का जिक्र है. 63 मून्स एक पंजीकृत कंपनी है जिसके 63000 से ज्यादा शेयरहोल्डर और 1000 से ज्यादा कर्मचारी हैं. हम इनके हितों की रक्षा के लिए कानूनी मदद लेंगे. इस कार्रवाई को कोई कानूनी आधार नहीं है और हम जल्द ही इस मामले में कोर्ट की मदद लेंगे. 
मुंबई पुलिस की कार्रवाई के बाद जारी 63 मून्स के बयान की कॉपी

जिग्नेश शाह पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला चल रहा है. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT