advertisement
HDFC AMC की उम्मीद से भी ज्याद शानदार लिस्टिंग हुई है. पहले ही दिन 1100 रुपए इश्यू प्राइस का शेयर 1816 रुपए पर बंद हुआ. यानी प्रति शेयर 700 रुपए से ज्यादा की कमाई.
जानकार कहते हैं कि HDFC AMC का शेयर महंगा है, लेकिन इसे इस तरह का भाव मिलता रहेगा. दो साल में ये सिर्फ छठी शानदार लिस्टिंग है.
सलासर टेक्नो इंजीनियरिंग की लिस्टिंग से 151.94 % का मुनाफा हुआ था. उसके बाद एस्ट्रॉन पेपर 139%, एवेन्यू सुपरमार्ट्स 114%, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज 75% और अपोलो माइक्रोसिस्टम्स से 65% का मुनाफा हुआ था.
कंपनी ने 2,54,57,555 शेयर जारी किए हैं, जिसमें एंकर इन्वेस्टर का 66,53,265 शेयरों का हिस्सा भी शामिल है. नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों से कंपनी के शेयरों की 195 गुना मांग देखने को मिली. एक्सिस कैपिटल के मुताबिक IPO का क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल हिस्सा 192 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल हिस्सा 6.61 गुना सब्सक्राइब हुआ.
म्यूचुअल फंड में निवेश पिछले 4 सालों में भारत में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. ये रिलायंस के बाद दूसरी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है जिसको बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. इसके पहले रिलायंस ने बाजार से 1,542 करोड़ रुपए जुटाए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)