Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नंदन नीलेकणि क्यों हैं इंफोसिस के लिए राइट च्वॉइस?

नंदन नीलेकणि क्यों हैं इंफोसिस के लिए राइट च्वॉइस?

इंफोसिस को स्टैबिलिटी, क्रेडिबिलिटी और डायनामिज्म की जरूरत है. नंदन की वापसी इंफोसिस को ये तीनों चीजें लौटा सकती है

बिजनेस डेस्क
बिजनेस
Updated:
नीलेकणि कंपनी के फाउंडर होने और नारायणमूर्ति से अच्छे संबंध होने की वजह से वो बोर्ड और मूर्ति के बीच सुलह करा सकते हैं
i
नीलेकणि कंपनी के फाउंडर होने और नारायणमूर्ति से अच्छे संबंध होने की वजह से वो बोर्ड और मूर्ति के बीच सुलह करा सकते हैं
(फोटो: Facebook)

advertisement

अच्छे आइडिया को कैसे एक्शनेबल बनाया जाए, इसके महारथी नंदन नीलेकणि एक बार फिर चर्चा में हैं, क्योंकि उन्हें एक बार फिर इंफोसिस की कमान दी जा सकती है. लेकिन उनकी वापसी नॉन-एग्‍जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में हो सकती है और उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी एक फुलटाइम सीईओ की तत्काल नियुक्ति.

जो उन्हें जानते हैं, उनका दावा है कि नंदन उन सभी कमियों को पूरा कर सकते हैं, जिनसे आज इंफोसिस जूझ रही है. इंफोसिस को आज स्टैबिलिटी, क्रेडिबिलिटी और डायनामिज्म की जरूरत है और नंदन की वापसी इंफोसिस को ये तीनों चीजें लौटा सकती है.

विशाल सिक्का के इस्तीफे के बाद इंफोसिस के शेयरों में दो दिनों में ही 15 फीसदी की गिरावट साफ बता रही थी कि शेयरहोल्डरों का भरोसा किस कदर कंपनी से हटने लगा है. नंदन नीलेकणि की वापसी की चर्चा के बाद ही शेयरों में रिकवरी ने ये भी साफ कर दिया कि उनकी काबिलियत पर शेयरहोल्डरों को कितना भरोसा है.

  • नंदन निलेकणि‍ की वापसी की खबर से इंफोसिस के शेयर में तेजी
  • इससे संकेत मिलता है कि शेयरहोल्डर्स का भरोसा उन पर है
  • कंपनी के फाउंडर होने और नारायणमूर्ति से अच्छे संबंध होने की वजह से वो बोर्ड और मूर्ति के बीच सुलह करा सकते हैं
  • नई-नई टेक्नोलॉजी को समझना और उसको तत्काल लागू करना उनकी खासियत मानी जाती है

विशाल सिक्का पहले ऐसे सीईओ थे, जो इंफोसिस के फाउंडर मेंबर नहीं थे. उन्हें कंपनी में काफी उम्मीदों के साथ लाया गया था. वो इंफोसिस की संस्कृति में क्यों नहीं ढल सके, ये एक अलग विषय है. लेकिन नए सीईओ के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि सिक्का के जाने के बाद पैदा हुए 'विशाल' शून्य को कैसे भरा जाए.

इस काम में नंदन नीलेकणि से बेहतर कोई नहीं हो सकता, क्योंकि नंदन इंफोसिस के निर्माताओं में एक हैं, वो इसकी संस्कृति से भली-भांति परिचित हैं और उसे वो स्थिरता दे सकते हैं, जिसकी तलाश कंपनी को काफी लंबे समय से है.

इसके अलावा नारायणमूर्ति के साथ उनके अच्छे संबंध भी उन्हें कंपनी के कामकाज को चलाने में मदद करेंगे.

इंफोसिस के फाउंडर एन नारायणमूर्ति  (फोटोः Twitter)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विशाल सिक्का की विदाई प्रसंग में जिस तरह से इंफोसिस बोर्ड और नारायणमूर्ति के बीच विवाद हुए और कॉरपोरेट गवर्नेंस के सवाल उठे, उनसे इंफोसिस की क्रेडिबिलिटी को भी धक्का पहुंचा है. ऐसे में कंपनी के ऊपर क्लाइंट और शेयरहोल्डरों का भरोसा लौटाना किसी बाहरी सीईओ के लिए शायद आसान न हो.

लेकिन विशाल सिक्का और नारायणमूर्ति के बीच विवाद में नंदन 'न्यूट्रल' रहे. यही वो पहलू है, जो नंदन को फाउंडर, बोर्ड और इन्वेस्टरों- सबके लिए स्वीकार्य बना देता है.

नंदन इसके पहले 2002-2007 तक इंफोसिस के सीईओ रहे, साथ ही 2007-2009 तक को-चेयरमैन रहे. उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है और उनकी अगुवाई में इंफोसिस ने नई बुलंदियों को छुआ.

इसके बाद आधार प्रोजेक्ट से जुड़कर उनका सरकारी कामकाज का अनुभव और नई टेक्नोलॉजी को लेकर उनकी समझ उन्हें इंफोसिस जैसी कंपनी के लिए बिलकुल उपयुक्त बनाती है.

नंदन की इमेज ग्लोबल है और समझ यंग जेनरेशन को अपील करती है. उम्र भी उनके साथ है. वो अभी 62 साल के हैं और वो आसानी से कंपनी की कमान 3-4 साल के लिए संभाल सकते हैं. हां, उन्हें इस दौरान इंफोसिस की अगली पीढ़ी को शीर्ष पद संभालने के लिए तैयार करने का अतिरिक्त काम भी करना पड़ेगा.

प्रोमोटरों का अपनी ही बनाई कंपनियों की कमान संभालने के लिए लौटना कोई नई बात नहीं है. स्टीव जॉब्स ने ऐसा तब किया, जब एप्पल संकट में थी और खुद नारायणमूर्ति ने 2013 में इंफोसिस को मुश्किलों से निकालने के लिए वापसी की थी.

तो ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि नंदन नीलेकणि की कंपनी के शीर्ष पर वापसी न सिर्फ इंफोसिस के लिए, बल्कि देश की आईटी इंडस्ट्री के लिए भी एक बड़ा बूस्टर डोज साबित हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Aug 2017,05:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT