advertisement
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 06 जनवरी को देश के दिग्गज कारोबारियों से इकनॉमिक ग्रोथ को रफ्तार देने और रोजगार पैदा करने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की. देश के टॉप उद्योगपति इस बैठक में शामिल रहे.
इकनॉमिक ग्रोथ और इस बैठक में देश की तमाम बड़ी कंपनियों के चेयरमैन, सीईओ शामिल हुए. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, टाटा संस के रतन टाटा, वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल, टीसीएस के एन चंद्रशेखरन, महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा, अदानी ग्रुप के गौतम अदानी इस बैठक का हिस्सा रहे.
अर्थव्यवस्था के लिहाज से साल 2019 अच्छा नहीं गुजरा. 2020 में हमारी इकनॉमी के सामने सवाल हैं कि हमारी कमाई कैसे बढ़ेगी, जॉब्स कैसे क्रिएट होंगीं, ग्रोथ होगी कि नहीं होगी.
लेकिन भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे अरविंद सुब्रमण्यन ने जोश फेलमैन के साथ मिलकर भारत के इकनॉमी को समझने के लिए एक शोध पत्र लिखा है. शोध पत्र में लिखा गया है कि फिलहाल अर्थव्यवस्था जिस हालात में है उससे साफ है कि ये ICU में जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)