advertisement
भारतीय आईटी सेक्टर में बड़े पैमाने पर छंटनी की आशंका को शनिवार को उद्योग संगठन नैसकॉम ने खारिज किया है. नैसकॉम का दावा है कि अभी भी आईटी सेक्टर अच्छी खासी संख्या में लोगों को रोजगार दे रहा है.
आईटी सेक्टर की कंपनियों के इस संगठन के मुताबिक इस सेक्टर में हर साल 1.5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. छंटनी की रिपोर्ट खारिज करते हुए नैसकॉम ने कहा कि कंपनियों में प्रदर्शन का मूल्यांकन एक लगातार होने वाली प्रक्रिया है. इसी के आधार पर वर्कफोर्स को रिस्ट्रक्चर किया जाता है.
नैसकॉम ने एक बयान में कहा-
बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से छंटनी की खबरें सुर्खियों में हैं. विप्रो, इंफोसिस, कोग्नीजेंट और टेक महिंद्रा जैसी बड़ी आईटी कंपनियों ने सालाना परफॉर्मेंस रिव्यू शुरु की है. इस रिव्यू का मकसद खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को हटाना है. ऐसा अनुमान है कि हजारों कर्मचारियों को अगले कुछ सप्ताह में कंपनी से निकाला जा सकता है.
ये सब ऐसे समय हो रहा है जब भारतीय आईटी कंपनियां अमेरिका, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में कडे कामकाजी वीजा नियमों को लेकर चुनौतियों का सामना कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: विप्रो,इंफोसिस के बाद टेक महिंद्रा,छंटनी की मार से IT सेक्टर बेहाल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)