Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आ रहा है नया 100 रुपए का नोट, क्या पुराने नोट हो जाएंगे बंद?

आ रहा है नया 100 रुपए का नोट, क्या पुराने नोट हो जाएंगे बंद?

क्या नए रंग में आएगा 100 का नोट?

द क्विंट
बिजनेस
Updated:


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल अप्रैल में नए 100 रुपए के नोट की छपाई शुरू हो जाएगी.
i
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल अप्रैल में नए 100 रुपए के नोट की छपाई शुरू हो जाएगी.
(फोटो: Twitter)

advertisement

500,2000, 200 और 50 के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नए 100 रुपए के नोट लाने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल अप्रैल में नए 100 रुपए के नोट की छपाई शुरू हो जाएगी. फिलहाल आरबीआई 200 रुपए के नोट छापने के काम में व्यस्त है जो अगले साल तक ही पूरा हो पाएगा.

क्या नए रंग में आएगा 100 का नोट?

नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के बाद जो भी नए नोट आए हैं वो नए रंगों के हैं. 2000 का नोट गुलाबी रंग का है तो 500 का नोट गहरे हरे रंग का. 200 का नोट नारंगी है तो 50 रुपए का नया नोट फिरोजी रंग का है. ऐसे में बहुत मुमकिन है कि नया 100 रुपए का नोट भी नए रंग में अवतार लेगा.

क्या पुराने नोट बंद हो जाएंगे?

फिलहाल ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है कि 100 रुपए के पुराने नोट बंद हो जाएंगे लेकिन जब नए नोट मार्केट में उतरेंगे तो पुराने 100 के नोटों को धीरे-धीरे आरबीआई वापिस लेना शुरू कर देगा. ऐसे में एक दम से पुराने नोट बंद नहीं होंगे. 100 रुपए का नोट देश में सबसे आम नोट है और सबसे ज्यादा काम में आता है. ऐसे में आरबीआई और सरकार पुराने नोटों को एक दम से बंद करके नोटबंदी वाला जोखिम फिर नहीं उठाना चाहेंगे.

कैसा होगा नए नोट का आकार?

रिपोर्ट्स हैं कि नए 100 के नोट का आकार नहीं बदला जाएगा. क्योंकि ऐसा करने पर उसे एटीएम में फिट करने में काफी मुश्किल आएगी. फिलहाल देश भर में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नए 200 रुपए के नोट को एटीएम फ्रैंडली बनाने और उसे उसमें फिट करने के लिए टेस्टिंग कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Oct 2017,02:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT