advertisement
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का 1322 करोड़ का एक और स्कैम
PNB घोटाले की रकम बढ़कर 12622 करोड़ हुई
PNB ने स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को जानकारी दी
कुछ और LoU के जरिए पैसे निकाले गए
पंजाब नैशनल बैंक ने नीरव मोदी के एक और बड़े फ्रॉड का खुलासा किया है. सोमवार देर रात को पीएनबी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को नीरव मोदी और उनके बिजनस पार्टनर मेहुल चौकसी की ओर से 204 मिलियन डॉलर यानी 1,322 करोड़ रुपये के एक और फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई. इससे पहले पीएनबी ने नीरव मोदी पर 11,300 करोड़ रुपये के फ्रॉड का आरोप लगाया था. अब पीएनबी फ्रॉड केस की कुल वैल्यू 12622 करोड़ रुपए हो गई है
2017 में पीएनबी को 1,320 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 11,00 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील मेहता को समन किया है.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)