advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में महिलाओं और बच्चों के पोषण आहार के लिए 35,300 करोड़ का ऐलान किया है, वहीं महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के लिए 28,600 करोड़ के बजट की घोषणा की गई है.
वित्त मंत्री ने जैसे ही संसद में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का जिक्र किया, संसद में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया, लोग उनके पीछे से कुलदीप सेंगर के नाम के नारे तक लगाने लगे.वित्त मंत्री ने कहा '6 लाख से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 करोड़ घरों की महिलाओं तक पहुंचने के लिए स्मार्टफोन दिए गए हैं. वे पोषण आहार से जुड़ी जानकारी जुटा रही हैं. एक टास्क फोर्स छह महीने में अपनी रिपोर्ट देगी.
ये भी पढ़ें- FM सीतारमण का बजट भाषण: 2024 तक 100 नए एयरपोर्ट बनाएगी सरकार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)